जल-जीवन-हरियाली पर मानव श्रंखला बना आज बिहार रचेगा इतिहास-पटना

फाईल फोटो

पटना- आज फिर बिहार मानव श्रंखला बनाने के मामले मे इतिहास रचने जा रहा है.आज विश्व की सबसे लंबी मानव श्रृंखला का बिहार मे दिन के 11.30 से 12 बजे तक बनेगा. आंकड़ों के मुताबिक यह मानव श्रृंखला 16 हजार 4 सौ 43 किमी की होगी. जिसमें लगभग साढ़े चार करोड़ लोग हिस्सा लेंगे. इस मानव श्रृंखला की थीम जल जीवन हरियाली और नशा मुक्ति है.पटना में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका हिस्सा बनेंगे.वहीं मानव श्रंखला को लेकर राजधानी की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.जिन रुटों पर मानव शृंखला बनेंगे उन पर सुबह छह बजे से दोपहर ढाई बजे तक बड़े वाहन नहीं चलेंगे. यातायात सामान्य होने तक मोकामा,टोल प्लाजा,गांधी सेतु, नदौल कादिरगंज, दनियावां, हरनौत एवं कोईलवर से पटना की ओर आने वाले बड़े वाहनों का भी परिचालन बंद रहेगा, जबकि महाबलीपुर से ट्रकों व व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश भी बंद है जो मानव श्रंखला की समाप्ति तक बंद रहेगा.वहीं कोईलवर से पटना आने वाले ट्रकों व व्यावसायिक वाहनों को बिहटा से रानी तालाब की ओर पास किया जाएगा.पालीगंज से पटना आने वाले ट्रकों व व्यावसायिक वाहनों को रानी तालाब की ओर डायवर्ट किया जाएगा. जिन रूटों पर मानव श्रंखला बनायी जाएगी और जिन मार्गों पर डिवाइडर नहीं होगा. वहां निजी वाहन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक नहीं चलेंगे.मानव शृंखला के दौरान गांधी मैदान समेत अन्य जगहों पर जहां भीड़ होगी, वहां एंबुलेंस कि भी व्यवस्था रहेगी. जिलाधिकारी नेे सिविल सर्जन को 42 एंबुलेंस को प्रमुख जगहों पर तैनात करने का निर्देश दिया है.

Ravi sharma

Learn More →