गौ परिचर्चा एवं गौ सम्मान समारोह सम्पन्न,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- नाथद्वारा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नाथद्वारा — गत दिवस गौ ज्ञान विज्ञान परिचर्चा एवं गौ सम्मान समारोह कार्यक्रम मुख्य अतिथि नाथद्वारा मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय, गौ मंथन के संस्थापक श्री भारत भूषण, राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री मोनिका अरोडा एवं गौ भारती के श्री जबरसिंह सहित की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस संबंध में कल्याणी शर्मा ने बताया कि इस गौ परिचर्चा एवं गौ सम्मान समारोह में देश के कुल दस राज्यों से पहुँचे प्रतिनिधियों ने गौनस्ल सुधार और नंदी का महत्व, पंचगव्य, गौस्वास्थ्यपेथी, गौआधारित पर्यटन एवं गौआधारित उद्योग/व्यवसाय की चर्चा मे हिस्सा लिया। दुसरे सत्र में श्री प्रेम प्रकाश खत्री ने 20 दिनो मे घर की रसोई मे उपलब्ध सामग्री से पशुपालको की आय बढाने के बारे मे विस्तार से चर्चा की । डा. बघेरवाल ने गौ संवर्धन और गौनस्ल सुधार संबंधित विषयो पर चर्चा कर जानकारियांँ दी । सत्र के अंत मे जैसलमेर के खान चाचा ने थारपारकर देशी गौवंश के बारे मे तथा हरियाणा से पधारे श्री मोहन शर्मा ने गौमूत्र और हर्बल सामग्री से कैंसर, हेपटाइटिस सहित कई घातक बीमारियों का उपचार के बारे अपने अनुभव साझा किया। गौधूलि बेला में गौ मंथन की टीम ने श्रीनाथजी की गौशाला नाथुवास मे भ्रमण किया। गौ मंथन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हर्षदभाई गुगालिया(गुजरात) एवं प्रचार सचिव श्री धर्मेश जागीरदार(मध्यप्रदेश) के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुम्बई से आये श्री धन्यजय थेटे और सुश्री रिज़्वुड ने गोबर से संग्रह/उपयोग के बारे में जानकारियांँ दी एवं गौवंश मंथन के समन्वयक श्री कुणाल जी उपाध्याय से भविष्य के लिये गोबर से संबंधित प्रकल्प के बारे में चर्चा की। सम्मेलन के दूसरे दिन सुबह पहले सत्र मे सुश्री मोनिका अरोडा के नेतृत्व मे गौ मंथन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी नई टीम को शपथ भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संग़ठन मंत्री सुरेश जैन द्वारा दिलवायी गयी तत्पश्चात देशी गौ उत्पादों की देश की उन्नति मे योगदान और इन उत्पादों की मार्केटिंग दारा आमजन को फायदा कैसे ज्यादा से ज्यादा पहुंचाये जाने के तरीकों पर चर्चा की गयी। सूत्रधार श्री भारत भूषण ने आयोजन की समीक्षा प्रस्तुत की।गौधूलि बेला में श्री विशाल बाबा साहब को “गौपुत्र सन्मान” से सन्मानित किया गया। देश के विभिन्न प्रांतों से पधारे सभी गौ भक्तों को गौमित्र सम्मान दिया गया ।
इस अवसर पर श्रीनाथ मंदिर के सीईओ जीतेन्द्र ओझा, सम्पदा अधिकारी चेतन जी त्रिपाठी, मिडिया प्रभारी गिरीश व्यास ने गौ माता के संरक्षण और संवर्धन के बारे में बताया। और अन्त में राष्ट्रगान के साथ आयोजन का समापन हुआ।

Ravi sharma

Learn More →