कटिहार-पंच-सरपंच संघ मानव श्रंखला के विरोध मे,सरकारी पैसे का हो रहा दुरुपयोग-अनामिका राज

फाईल फोटो

कटिहार-बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ लगातार बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित मानव श्रंखला के खिलाफ बगावती तेवर अपनाये हुए है.इसी क्रम मे संघ कि कटिहार जिला इकाई भी पुरजोर तरीक़े से मानव श्रंखला के विरोध मे खड़ी है.इस संबंध मे पंच-सरपंच संघ कि निवर्तमान कटिहार जिला अध्यक्ष अनामिका राज ने बताया कि सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा मानव श्रंखला का यह कार्यक्रम महज एक ढोंग है और सरकारी पैसे का दुरुपयोग है.सूबे कि जनता विभिन्न मुलभूत समस्याओं से त्रस्त है और सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए मानव श्रंखला का ढोल पीट रही है.

अनामिका राज,निवर्तमान कटिहार जिलाध्यक्ष,पंच-सरपंच संघ बिहार

उन्होंने कहा कि सूबे कि आमजनता सरकार कि न्यायिक प्रक्रिया से त्रस्त है.हमलोग न्यायिक जनप्रतिनिधि है.हमलोग जनता को सस्ता,सुलभ और त्वरित न्याय देने का कार्य करते है मगर सरकार ग्राम कचहरियों को सर्व सुविधा संपन्न बनाने के मामले मे पूरी तरह उदासीन है.राज्य सरकार पहले ग्राम कचहरी सहित न्यायीक जनप्रतिनिधीयों की रक्षा,सुरक्षा एवं उन्हें सर्वसुविधा संपन्न बनाने की सभी मांगो को पूरा करे.इसके बाद ही हम न्यायिक जनप्रतिनिधि सरकार के कार्यक्रमो पर किसी प्रकार का विचार करेंगे. अब तक हमलोग सरकार के हर एक दिशा-निर्देश का पालन करते आए है.हमलोगो ने पंचायत स्तरीय न्यायिक प्रक्रिया को सुढृढ़ करने के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत शान्तिपूर्ण ढंग से कई बार आंदोलन भी किया पर सरकार इस मामले पर चुप्पी साध लेती है.

Ravi sharma

Learn More →