जम्मू कश्मीर में 144 धारा लागू ,कई नेता हुये नजरबंद

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

श्रीनगर — जम्मू कश्मीर में आधी रात से ही धारा 144 लागू कर दी गयी है। कश्मीर में मोबाईल और इंटरनेट , केबल नैटवर्क इत्यादि सेवाओं को भी आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही जम्मू की उपायुक्त सुषमा चौहान ने राज्य के स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी किये हैं। वहाँ के तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों को तुरंत कश्मीर छोड़ने के लिये कहा गया है।जम्मू कश्मीर में धारा 144 लागू होने पर सड़कों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों , अतिरिक्त सुरक्षाबलों को देखा जा रहा है।शहर से जुड़ने वाले हाईवे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। इस बीच हालात पर राज्यपाल ने देर रात की डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी के साथ बैठक लेकर चीफ सेक्रेट्री से जम्मू कश्मीर के हर घंटे हालात पर रिपोर्ट मांगी है। घाटी में अचानक से हलचल बढ़ गई है और कई नेताओं को नजरबंद करने की खबर है। बताया जा रहा है कि महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और सज्जाद लोन सहित कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है।

Ravi sharma

Learn More →