जंगल सफारी भ्रमण हेतु अब संशोधित शुल्क लागू अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कैबिनेट द्वारा बैठक में लिये गये जंगल सफारी के प्रवेश शुल्क को आधा करने निर्णय लिया था। इस संबंध में जंगल सफारी नवा रायपुर की विभिन्न गतिविधियों के लिये पूर्व में 04 नवंबर 2016 को जारी विभागीय आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये वन विभाग ने संशोधित प्रवेश शुल्क की सूची जारी कर दी है।


जारी नई सूची के अनुसार 12 वर्ष से कम और दिव्यांग के लिये प्रवेश शुल्क निशुल्क रहेगा। एवं 18 वर्ष से ऊपर के लिये नान एसी बस में घूमने पर 100 रुपये व एसी बस के लिये 150 रुपये शुल्क देय होगा। तथा 12 से 18 वर्ष तक के लिये नान एसी 25 रुपये व एसी बस के लिये 50 रुपये निर्धारित किया गया है।
गौरतलब है कि पहले जंगल सफारी में नान एसी बस के लिये टिकट 200 रुपये व एसी बस के लिये 300 रुपये शुल्क रखा गया था। जंगल सफारी में छह साल तक के बच्चों के लिये प्रवेश नि:शुल्क था लेकिन 06 से 12 साल के बच्चों के लिये नान एसी बस का टिकट 50 रूपये और एसी बस का 100 रुपये निर्धारित थी।

Ravi sharma

Learn More →