छत्तीसगढ़ में नेशनल पुलिस कॉलेज की होगी स्थापना-अमित शाह अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट नई दिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — छत्तीसगढ़ में नेशनल पुलिस कॉलेज की स्थापना होने के संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान कर दिया है। अमित शाह आज ब्यूरो ऑफ़ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरडी) के 49वें स्थापना समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही नेशनल पुलिस एंड फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी की स्थापना करने जा रही है। इससे संबंधित सभी राज्यों में कॉलेज स्थापित किये जायेंगे। इससे साफ़ है कि छत्तीसगढ़ में भी नेशनल पुलिस कॉलेज का संचालन किया जायेगा। अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये आगे कहा कि बीपीआरडी ने यूनिवर्सिटी शुरू करने के संबंध में प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट की बैठक में रखा जायेगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि अब जमाना थर्ड डिग्री के इस्तेमाल का नहीं रहा। इसके बजाय वैज्ञानिक जाँच को अपनाया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CRPC) और भारतीय दंड संहिता (IPC) में आवश्यक परिवर्तन करने के लिये देश भर में एक परामर्श प्रक्रिया भी शुरू होनी चाहिये। सभी को इस से संबंधित अपने सुझाव गृह मंत्रालय को भेजने चाहिये। हमें सीआरपीसी और आईपीसी में परिवर्तन लाने की दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता है।

Ravi sharma

Learn More →