छग विधानसभा का मानसून सत्र अगले माह-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा का पंचम मानसून सत्र अगले महीने से शुरू होने का ऐलान हो गया है। विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार यह सत्र 26 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा। इस मानसून सत्र के दौरान पांच बैठकें होंगी। विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिये भाजपा ने कमर कस ली है , इस बैठक में कई मुद्दे तैयार कर लिये गये हैं। वहीं सत्ता पक्ष ने भी मानसून सत्र को लेकर तैयारी की है। फिलहाल मानसून सत्र शुरू होने में अभी एक महीने का समय बाकी है। इस मानसून सत्र के दौरान सभी विधायकों , मंत्रियों को कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। भाजपा विधायक दल की बैठक में स्थगन , ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने की तैयारी की गई है। हाल ही में हुई भाजपा की बैठक में धान , किसान , बेरोजगारी , बेरोजगारी भत्ता , शिक्षक भर्ती में देरी , कानून व्यवस्था , टीकाकरण की धीमी रफ्तार , केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन सहित अन्य विषयों पर सदन में सरकार को घेरने की तैयारी की गई।

Ravi sharma

Learn More →