छग के नये राज्यपाल हरिचंदन ने ली शपथ

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
रायपुर – राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित गरिमामय समारोह में आज विश्व भूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ के नये राज्यपाल के रूप में अपने पद की शपथ ली। उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायधिपति न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि के अलावा प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन भी उपस्थित रहीं। राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन के छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण उपरांत प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिवादन किया और शुभकामनायें दी।

संक्षिप्त परिचय
➖➖➖➖➖
छग के नये राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन का जन्म 03 अगस्त 1934 को ओड़िशा के खोरधा जिले के बानपुर में हुआ था। इन्होंने वर्ष 1971 में जनसंघ के साथ अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था और जेपी मूवमेंट के दौरान ये जेल भी गये। इसके बाद ये वर्ष 1977 में जनता पार्टी गठित होने तक वे जनसंघ के आंध्र महासचिव रहे। हरिचंदन जनसंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी रहे। वर्ष 1980 से 1988 तक वे बीजेपी की प्रदेशाध्यक्ष भी रहे। इन्होंने वर्ष 2004 में आंध्रप्रदेश की बीजेपी और बीजेडी सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी का भी निर्वहन किया। हरिचंदन ओड़िशा के भुवनेश्वर और चिल्का विधानसभा से पांच बार विधायक रह चुके हैं। सबसे पहले वर्ष 1977 में वे विधायक बने , इसके बाद वर्ष 1990 , 1996 , 2000 और 2004 में विधायक चुने गये। वे चार बार मंत्री रहे , इस दौरान राजस्व , कानून , ग्रामीण विकास , उद्योग , खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम व रोजगार, आवास, संस्कृति , मत्स्यपालन व पशुपालन विभागों की जिम्मेदारी सम्हाली। ये जनसंघ के समय के दमदार नेता के साथ-साथ कानून के जानकार और साहित्यकार भी हैं। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2019 से 2023 तक आंध्रप्रदेश के 23वें राज्यपाल के रूप में जिम्मेदारी निभाई।

छग के राज्यपालों की सूची
➖➖➖➖➖➖➖➖
दिनेश नंदन सहाय – 01 नवम्बर 2000 – 01 जून 2003 तक। कृष्ण मोहन सेठ – 02 जून 2003 – 25 जनवरी 2007 तक। ईएल नरसिम्हा – 25 जनवरी 2007 से 23 जनवरी 2010 तक। शेखर दत्त 23 जनवरी 2010 से 14 जुलाई 2014 तक।
बलरामजी दास टण्डन – 18 जुलाई 2014 से 14 अगस्त 2018 तक।आनंदीबेन पटेल (अतिरिक्त प्रभार) – 15 अगस्त 2018 से 16 जुलाई 2019 तक और अनुसुइया उइके – 17 जुलाई 2019 से 21 फरवरी 2023 तक।

Ravi sharma

Learn More →