पटना-बिना राशनकार्ड के भी मिलेगा अनाज,सीएम नीतीश ने जनता के नाम संदेश मे की घोषणा-

पटना-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रभाव से पुरा देश परेशान है.इस आपदा के कारण लोगों को खाने पीने की मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा हैं.बिहार के लोग जो देश के दुसरे अन्य प्रदेशों में फंसे वो भी सरकार से मदद की अपील कर रहे हैं.इस बीच सूबे कि नीतीश सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि सूबे में बिना राशन कार्ड वालों को भी तत्काल अनाज उपलब्ध कराया जाएगा. इस महामारी से उत्पन्न संकट की स्थिति में कोई भी व्यक्ति भुख से प्रभावित नहीं होना चाहिये.

सरकार हर किसी तक मदद पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रही है.वही लॉकडाउन के दौरान राज्य के राशन कार्डधारी परिवार के बैंक खातो में एक-एक हजार रुपये भी भेजा जा रहा है साथ ही बिना राशनकार्ड वाले परिवारों की भी सहायता की जाएगी. सीएम ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि जिन परिवारों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है उन्हें भी जीविका समूहों के माध्यम से चिन्हीत कर उनकी मदद की जाएगी. इसके लिये ऐसे परिवारों की पहचान का कार्य शुरू कर दिया गया है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के नाम जारी संदेश में कहा कि बिहार के सभी राशनकार्ड धारियों को एक-एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं. इसके तहत अब तक 94 लाख 85 हजार राशन कार्डधारियों को राशि ट्रांसफर कर दी गयी है. शेष कार्डधारियों के खाते में भी राशि शीघ्र भेजने कि प्रक्रिया जारी है.अपने संदेश मे उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि जो जहां हैं,वहीं रहें. किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है.हमारी सरकार की ओर से हर किसी को मदद करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

Ravi sharma

Learn More →