चाँपा डोंगाघाट पर हुई भव्य हसदेव गंगा महाआरती,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-चाँपा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

चाँपा — मकर संक्रांति महोत्सव के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ समलेश्वरी की पावन धरा में चांपा सेवा संस्थान के द्वारा हसदेव नदी के तट पर डोंगाघाट मंदिर परिसर में हरिद्वार एवं वाराणसी के तर्ज पर भव्य हसदेव गंगा महाआरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें आसपास के क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंँचें थे।महाआरती कार्यक्रम ब्राह्मण समाज सेवी परिजनों पद्मेश शर्मा , अरूण उपाध्याय ,शिव शर्मा ,भूपेन्द्र तिवारी , शशांक तिवारी एवं सहयोगी के रूप में रविन्द्रधर दीवान , मोहन द्विवेदी , शैलेन्द्र तिवारी , चंद्रशेखर पांडेय , पवन पाठक द्वारा स्वस्तिवाचन , वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच पूजा अर्चना और हसदेव गंगा की महाआरती आमंत्रित अतिथि डोंगाघाट तपसीधाम मठाधीश नेतराम महाराज , नारायण दास , जिला न्यायाधीश माननीय राजेश श्रीवास्तव — सुपर्णा श्रीवास्तव , माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष महोबिया – माया महोबिया , एवं माननीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 01 चाँपा सुबोध मिश्रा – ममता मिश्रा , क्षेत्रीय विधायक नारायण चंदेल – प्रमिला चंदेल , नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत ,उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन , चाँपा नगरवासियों , आसपास से पहुँचे श्रद्धालुओं की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। भजन संध्या का कार्यक्रम आर्ट आफ लिविंग परिवार के भोलेश्वर नाथ सोनी , द्विवेदी सर , कांतिभूषण राठौर , डा० रवि सर्राफ , रमेश शर्मा की मंडली द्वारा किया गया। कार्यक्रम व्यवस्थापक के रूप में गणेश श्रीवास , सिद्धनाथ सोनी , लीलेश्वर तिवारी , विनोद मोदी , सुधीर गर्ग ,शांति दुबे , शीतल दुबे एवं चाँपा सेवा संस्थान के समस्त महिला , पुरूषों ने अहम भूमिका निभायी। फोटो एवं बीडियोग्राफी में भुवनेश्वर राठौर का योगदान रहा।

Ravi sharma

Learn More →