सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने बालू पर मंदार पर्वत बनाकर दिया,जल-जीवन- हरियाली का संदेश,डीएम ने की सराहना-बांका

बौसी बांका-पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 4 दिवसीय मंदार महोत्सव का आगाज मंगलवार को हो चुका हैं। उक्त अवसर पर जिला प्रशासन के बुलावे पर पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन बिजबनी गांव से आये रेतकला के महानायक विश्वविख्यात युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार ने बांका जिले के बौसी प्रखंड के कृषि प्रदर्शनी भवन के मुख्य द्वार के बगल में पांच घंटे के कठिन परिश्रम के बाद अपनी अद्भुत कलाकृतियों के नमूना पेश की। मधुरेन्द्र ने बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली अभियान पर आधारित कलाकृति बनायी। जिसे देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ी। बता दे कि इस भव्य कलाकृति को बनाने मे एक ट्रक बालू का उपयोग हुआ है. यह कलाकृति आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जो भी लोग देख रहा हैं वह अपने सेलफोन में अपनी तस्वीर कैद कर रहें हैं।

गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र अंतराष्ट्रीय अवार्ड 2019 के विजेता हैं और राष्ट्रपति सम्मान, बिहार रत्न, राज्यस्तरीय युवा पुरस्कार समेत दर्जनों राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के अवार्ड जीत कर हिंदुस्तान का मान बढ़ाया हैं। मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी कुन्दन कुमार, डीडीसी रवि प्रकाश, एनडीसी श्याम किशोर, डीपीआरओ रंजन चौधरी, पीओ उमेश कुमार समेत सैकड़ों लोंगो ने कलाकृति की सराहना करते मधुरेन्द्र को बधाई दी।

Ravi sharma

Learn More →