“ग्लोबल बिहार एक्सीलेंस अवार्ड-2019” से पुरस्कृत हुए रेत कला के महानायक मधुरेन्द्र-

साल 2019 में सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने झटके,राज्य से लेकर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के पुरस्कार

साल 2019 के विदाई पर रेत कला के महानायक मधुरेन्द्र को मिला, “ग्लोबल बिहार एक्सीलेंस अवार्ड”

मोतिहारी,पूर्वी चंपारण-रेत कलाकृति मे हिंदुस्तान का नाम दुनियां भर में गौरवान्वित करने वाले पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन बिजबनी गांव निवासी व विश्वविख्यात युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र को पटना में सम्मानित किया गया है। अपने हाथों के हुनर से रेतकला व मूर्तिकला के क्षेत्र में देशहित में अमूल्य व उत्कृष्ट योगदान के लिए नारी नीति फॉउंडेशन के डायरेक्टर नितीश चंद्रा ने रविवार को पटना के होटल पनास में मुख्य मंच से प्रशस्ति-पत्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इसको लेकर चंपारण में भी खुशी का माहौल हैं। बता दे कि सोमवार को चंपारण लौटने पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने मीडिया को यह जानकारी देते कहा कि साल 2019 का आखरी पुरस्कार हैं। साथ ही अपने प्रशंसकों को नववर्ष 2020 की बधाई भी दी।गौरतलब हो कि साल 2019 में सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने दर्जनों से अधिक राज्य से लेकर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर तक का पुरस्कार जीत कर अपनी देश की इस सोंधी मिट्टी की खुश्बू का अहसास पूरे दुनियां को कराया हैं। इधर मधुरेन्द्र के पैतृक गांव घोड़ासहन बिजबनी में भी लोग अपने इस लाल को सम्मानित होने पर हर्ष व्यक्त किया हैं। मौके पर कलाकार मधुरेन्द्र को बधाई देने वालों में जिप सिमा जायसवाल, समाजसेवी रामपुकार सिन्हा, प्रभु नारायण, विमल प्रसाद, मुखिया राजू, युगलकिशोर प्रसाद, डॉ राजदेव प्रसाद, ई मुन्ना कुमार, अरुण पंडित समेत सैकड़ों बुद्धिजीवी लोग शामिल हैं।

Ravi sharma

Learn More →