ग्राम पंचायत बोईरडीह में सरपंच एवं पंचों ने किया शपथग्रहण,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- जैजैपुर (बोईरडीह) –

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जैजैपुर (बोईरडीह) — प्रदेश भर में आज हुये शपथग्रहण की कड़ी में ग्राम पंचायत बोईरडीह में भी आज सरपंच श्रीमति सरोजप्रभा चंद्रा एवं पंचायत के सभी 13 वार्ड के पंच श्री रूपेश चंद्रा, शारदा यादव, शिव कुमार रात्रे, मोहन बाई, सुकबाई, नोनी बाई, दूज बाई, प्रताप निराला, ललित निराला, अर्जुन सिदार, रामसिंह सिदार, ने अपना अपना शपथ लिया। इससे पहले पंचायत के सभी नये जनप्रतिनिधियो का पुष्पहार से स्वागत किया गया। जिसमे ग्राम पंचायत सचिव श्री मंगलू राम एवं पंचायत कम्प्यूटर ऑपरेटर जैनेन्द्र शुक्ला भी शामिल रहे। शपथ ग्रहण समारोह में ग्रामवासी श्री महेंद्र कुर्रे, श्याम लाल , करम सिंह सिदार, राजेश शुक्ला, मनोज कुमार,अश्वनी सिदार सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। जिसमे पूर्व ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती रमला बाई पंकज एवं सचिव मंगलू राम द्वारा पूर्व में किये गये सभी कार्यो की व्योरा वर्तमान संरपंच एवं एवं पंचगण को दिया गया । नवनियुक्त सरपंच श्रीमती सरोजप्रभा चंद्रा द्वारा बताया गया कि पंचायत की हर छोटी बड़ी समस्या जैसे पेंशन,राशन,आवास,सड़क निर्माण,स्कूल भवन निर्माण, एवं पंचायत की हर छोटी बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिये पूर्ण प्रयास करने का बात कही। उन्होने बताया कि हर वो नि:शक्त बुजुर्ग जो अपने पेंशन को लेकर बहुत परेशान रहते है और बैंक जाने में असमर्थ है उन्हें घर पहुच पेंशन दिलाने की बात कही। एवं नि:स्वार्थ भाव से पूरे पांच साल तक पंचायत की सेवा करने की बात कही।

Ravi sharma

Learn More →