छग मुख्यमंत्री एवं विधानसभाध्यक्ष सहित प्रतिनिधिमंडल पहुँचे अमेरिका,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-फ्रांसिस्को (अमेरिका)-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

फ्रांसिस्को (अमेरिका) — छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बघेल आज अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को पहुंच चुके हैं। वहां नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) ने बघेल समेत राज्य के पूरे प्रतिनिधिमंडल का भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री बघेल के इस आगमन पर नाचा ने आज रात्रि भोज का आयोजन किया है जिसमें 100 से भी अधिक अप्रवासी छत्तीसगढ़ी अपने परिजनों शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों को संबोधित भी करेंगे तथा विकास के अपने मूल मंत्र ” गढ़बो नवा छत्तीसगढ़” को साकार करने में अप्रवासी भारतीयों की सहभागिता को उल्लेखित करेंगे।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ही यह पहली विदेश यात्रा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत अफसरों का पूरा दल भी उनके के साथ अमेरिका दौरे पर है। मुख्यमंत्री बघेल और छत्तीसगढ़ का पूरा प्रतिनिधिमंडल 19 फरवरी तक अमेरिका में रहेगा। सीएम के साथ राज्य के मुख्य सचिव आरपी मंडल, एसीएस सुब्रत साहू, सीएम के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी समेत कुछ अन्य अफसर भी अमेरिका गये हैं।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे कल 12 फरवरी को वे सेनफ्रांसिस्को में रेड वुड सोर्स के आटोग्रिड में एक चर्चा में हिस्सा लेंगे। इसके बाद स्थल निरीक्षण व एक अन्य चर्चा के लिये सनीवेल स्थित इक्वीनॉक्स जायेंगे और टाई सिलिकॉन वैली में निवेशकों के साथ चर्चा करेंगे। अगले दिन 13 फरवरी को मुख्यमंत्री मीडिया के साथ चर्चा करेंगे। वहां से सेनफ्रांसिस्कों से बोस्टन जायेंगे। अगले दिन14 फरवरी को दोपहर 02:00 बजे से 03:00 बजे तक बोस्टन में इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पीटिटीवनेस के साथ बैठक में शामिल होंगे। अगले दिन 15 फरवरी को दोपहर 12:45 बजे कैम्ब्रिज स्थित हावर्ड यूनिवर्सिटी में पहुंँचेंगे और वहांँ दोपहर 01:05 बजे से 01:50 तक इंडिया कांफ्रेंस में प्रजातांत्रिक भारत में जाति और राजनीति विषय पर अपने विचार रखेंगे। शाम 06:30 बजे हावर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा उनके स्वागत में होटल चार्ल्स में आयोजित भोज में शामिल होंगे। अगले दिन 16 फरवरी को नोबेल पुरस्कार प्राप्त अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से सुबह 09:00 बजे एमआईटी में मुलाकात के बाद न्यूयार्क के लिये रवाना होंगे। अगले दिन17 फरवरी को सुबह 10:00 बजे मुख्यमंत्री बघेल संयुक्त राष्ट्र संघ के जनरल एसेम्बली जायेंगे। दोपहर 12:15 बजे से दोहपर 02:30 बजे तक वहांँ राजदूत व अन्य राजनायिकों से मुलाकात कर संयुक्त राष्ट्र संघ की कार्यप्रणाली पर भारत के स्थायी मिशन में चर्चा करेंगे। अगले दिन18 फरवरी को न्यूयार्क स्थित वाणिज्य दूतावास में दोपहर 12:30 बजे बिजनेस और इनवेस्टमेंट राउंड टेबल में शामिल होंगे। अगले दिन 19 फरवरी को रात्रि 11:00 बजे वे न्यूयार्क से रवाना होकर 20 फरवरी को दुबई होते हुये 21 फरवरी को सुबह 02:40 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंँचेंगे।

Ravi sharma

Learn More →