ग्राम कचहरी पंचायत प्रतिनिधि किसी दल के गुलाम नहीं,विधानसभा चुनाव मे संघ सहयोगी समर्थक भी लड़ेंगे चुनाव-पटना

पटना-बिहार के पंच-परमेश्वर पंचायत प्रतिनिधि किसी पार्टी दल नेता का गुलाम नहीं है.सत्ताधारी दल हो या प्रतिपक्ष किसी ने भी सुबे के ग्राम कचहरी पंचायत प्रतिनिधि कर्मियों की सुधी नहीं ली.ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का घोर उपेक्षा और अपमान किया गया.

अमोद कुमार निराला

उक्त बातें पंच-सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला,स्टेट प्रशिक्षक सह संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष शशी कुमार,रीता ठाकुर, राजू विश्वकर्मा,मनोरमा देवी आदि ने संयुक्त रूप से बताई तथा कहा कि राज्य कि 75% आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले सवा लाख न्याय प्रतिनिधि सरपंच,उप सरपंच, पंच तथा कर्मी न्याय मित्र, न्याय सचिवों को पिछले 14 वर्ष से सत्ताधारी दल हो या प्रतिपक्ष सबने झूठा आश्वासन दिया और सुविधा विहीन बनाकर कुंठित कर रखा. हम ग्राम कचहरी प्रतिनिधि हो या त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि हम किसी पार्टी दल नेता की कृपा से टिकट पर चुनाव जीत कर नहीं आते हम अपनी कार्यकुशलता,जनता जनार्दन की सेवा, विकास और उत्कृष्ट विचार के बल पर चुनाव जीतते हैं. इस बार इन झूठे दगाबाज नेताओं को सबक सिखाएंगे.राज्य के 50 विधानसभा क्षेत्रों में हम ग्राम कचहरी पंचायत प्रतिनिधि,संघ,समर्थक,सहयोगी की उम्मीदवारी होगी जिनका समर्थन तन मन धन से संघ सहयोग करेगा. शेष क्षेत्रों में स्वतंत्र रूप से हम उपेक्षित प्रतिनिधिगण अपने सखा,संबंधी, सहयोगी,समर्थकों के साथ नोटा का पुनः प्रयोग कर राजनेताओं को अपने शक्ति का एहसास कराएंगे जिसका प्रमाणक नोटा मतों की संख्या होगी. सुबे के पंच परमेश्वर अपने-अपने वार्ड, पंचायत स्तर पर सखा-संबंधी, सहयोगीयों के साथ जनसंपर्क प्रारंभ कर पंच परमेश्वर सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं जनता जनार्दन के साथ की गई शोषण,उपेक्षा,वादा खिलाफी, छल,बेईमानी,घूसखोरी,अफसरशाही, पुलिस की दादागिरी से जन-जन को अवगत कराऐंगे.

Ravi sharma

Learn More →