ग्राम कचहरी का प्रशिक्षण सम्पन्न, समाहर्ता सहित कई पदाधिकारी सम्मानित– वैशाली

हाजीपुर–प्रशासनिक सहयोग एवं ग्राम कचहरी के उत्कृष्ट प्रशिक्षण हेतु समाहर्ता सहित दर्जनभर जिला स्तरीय पदाधिकारी को पुष्पाहार, अंगवस्त्र, सेव का पौधा सहित पंच परमेश्वर नामक शीशा फ़्रेमिंग युक्त कविता प्रदान किया गया सम्मानित जो प्रशासनिक इतिहास में अद्वितीय मील का पत्थर होगा साबित।

वैशाली जिला के सभी 16 प्रखंड के 278 ग्राम कचहरी के निर्वाचित जनप्रतिनिधि सरपंच, उप सरपंच , सचिव और न्याय मित्रों को 5 अप्रैल 2023 से 10 जून 2023 तक कुल 19 बैच में उत्कृष्ट रूप से जिला प्रशासन द्वारा प्रदत प्रशिक्षण के आलोक में बिहार प्रदेश पंच- सरपंच संघ द्वारा वैशाली समाहरणालय सभागार हाजीपुर में जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा, उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार, प्रशिक्षक परामर्शी पंचायती राज विभाग बिहार सरकार श्री रघुवंश प्रसाद सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री हरेंद्र राम,नोडल पदाधिकारी राजकुमार पासवान, प्रबंधक कुमार सानू एवं उमा भारती को अंग वस्त्र, उपहार सेव का पौधा, एवं पंच परमेश्वर नामक शीशा फ्रेमिंग कविता प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा ग्राम कचहरी प्रतिनिधि और कर्मिगण से सहर्ष सम्मान प्राप्त कर और अच्छा कार्य करने तथा जनहित में हर एक बातों से प्रशासन को अवगत कराने और सहयोग करने की बातें कही गई। उन्होंने कहा कि नियमानुसार जिला प्रशासन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।

वहीं उप विकास आयुक्त ने कहा कि आप सभी की भागीदारी से विकासात्मक कार्यों में भी गति आएगी और अधिक अच्छे तरीके से शिक्षक प्रशिक्षण आप सबको भविष्य में कराया जाएगा।जिला प्रशासन नियमानुसार सहयोग मार्गदर्शन करती रहेगी। जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने कहा कि ग्राम कचहरी के पंच परमेश्वर मामलों को अच्छी तरह निष्पादित कर रही है। प्रशिक्षक ने बताया कि वैशाली के जनप्रतिनिधि और कर्मीगण काफी अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री अमोद कुमार निराला ने किया वहीं संचालन जिला पंचायत राज पदाधिकारी वैशाली ने की। कार्यक्रम में कुल 10 पदाधिकारी सम्मानित किए गए।

कार्यक्रम का नेतृत्व उपाध्यक्ष वशिष्ठ कुमार निषाद, जिला प्रवक्ता दिलीप पासवान,उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौरसिया, कुमार गौरव, मोहम्मद नबी हुसैन, सचिव न्याय मित्र गण उपस्थित थे।अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक उमा कुमारी ने किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने वैशाली जिले के सभी ग्राम कचहरी की उपलब्धियां गिनाई जिसे जिला के सभी पदाधिकारियों ने सराहना की और ग्राम कचहरी द्वारा कृत कार्रवाई की प्रशंसा की।

Ravi sharma

Learn More →