ग्रामीणों से महुआ शराब जप्त,आरोपी जेल दाखिल-अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट,नवागढ़-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नवागढ़ –जांँजगीर-चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर द्वारा अवैध शराब , जुआ , सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मधुलिका सिंह के दिशा निर्देश पर एसडीओपी जाँजगीर जितेंद्र चंद्राकर के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर नवागढ़ थाना अंतर्गत खैरताल निवासी नरेश कुमार ओग्रे पिता धनाराम (20 वर्ष) और चैनमति ओग्रे पति धनाराम ओग्रे (40 वर्ष) के कब्जे से पाँच लीटर वाली चार पीला रंग की जरीकेन में कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त कर अपराध क्रमांक 151/20 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया। जहाँ से उसे खोखरा उपजेल भेज दिया गया। इसी तरह एक और मामले में खैरताल निवासी आरोपी संतोष कुमार बंजारे पिता रामाधार बंजारे (34 वर्ष) के कब्जे से एक पीला रंग के पंद्रह लीटर वाली जरीकेन में 15 लीटर कच्ची महुआ शराब को जब्त कर अपराध क्रमांक 152/20 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कार्यवाही किया गया। इस प्रकार दोनो प्रकरणों में कुल 75 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 7500 रूपये को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड हेतु न्यायालय भेजा जहाँ से उसे उपजेल खोखरा भेज दिया गया। इस कार्यवाही में नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय के निर्देशन में उपनिरीक्षक योगेश पटेल , एनुका तिर्की , दिलसाय सोनवानी , सुरेश कुमार रत्नाकर , मनोज कुमार खर्टजी ,श्वेता यादव , दिलीप कश्यप , रामदेव साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Ravi sharma

Learn More →