सर्व कल्याणकारी ब्राह्मण संघ ने किया माक्स , सेनटेजर एवं भोजन वितरण- अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट,रींवा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रींवा — अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जन्मोत्सव क़े शुभ अवसर पर सर्व कल्याणकारी ब्राह्मण संघ क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजीव शुक्ला क़े आयोजन मे उनके निजी निवास परशुराम नगर मे भगवान परशुराम की आरती हुई। उसके बाद कोरोना योद्धाओं क़े लिये कालेज चौराहा स्थित अडिशनल यस .पी .शिव कुमार वर्मा क़े देखरेख मे भोजन क़े 500 पैकेट सेनेटीजर , माक्स , बिस्किट , पानी का वितरण की शुरुआत पत्रकार भाईयो से हुई। राजीव शुक्ला ने बताया की पत्रकारिता करना इतना आसान काम नही इस वैश्विक महामारी मे पत्रकार अपनी जान जोखिम मे डाल कर आम जनमानस तक उपयोगी खबर पहुँचाते है जबकि सरकार क़े तरफ से कोई विशेष राहत पैकेज नही दिया गया इनको भी एक विशेष पैकेज मिले , ये देश की रीढ़ की हड्डी हैः इनको अनदेखा नही किया जा सकता। कोरोना योद्धा मे रीवा पुलिस का कोई जवाब नही आपने घर परिवार से दूर रहकर समाज की सेवा मे तत्पर हैंं। आवश्यकता पड़ने पर 16-20 घंटे काम करते है अपने कर्तव्य मे लगे रहते है हर एक वो उपाय करते है की जन मानस कोई दिक्कत ना हो । अगले क्रम मे सिरमौर चौराहा , समान थाना , रतहरा , शिल्प प्लाजा , घोड़ा चौराहा , जय स्तंभ , ढेकहा , ए. जी. कालेज मोड़ और चोरहटा थाना मे जाकर पुलिस कर्मियों का उत्साह वर्धन किया तथा सभी क़ो माक्स, भोजन , सेनेटेइजर , पानी की बॉटल , बिस्किट पैकेट का वितरण किया । साथ ही साई मंदिर , रेलवे मोड़ और गुजरात और उत्तरप्रदेश क़े बेसहारा और श्रमिक जो लाकडाऊन मे फंसे हुये हैं उनको भी सहयोग प्रदान किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोगो से अनुरोध किया की अपने घर मे रहे , उचित दूरी बनाये रखे , माक्स और हेंडवाश का उपयोग करें , अपने आस पास क़े जरूरतमांदो का सहयोग करें। कार्यकम मे प्रमुख रूप से डॉक्टर आरती तिवारी , पुष्पा शर्मा , साधना शुक्ला , नीरज दुबे , ददन तिवारी , जेपी मिश्रा , रामायण पान्डेय कुलदीप मिश्रा , जय प्रकाश गौतम अखिलेश तिवारी पडिनी पाठक उत्तम शुक्ला मनोज पांडे । विनोद तिवारी शमिल रहे ।

Ravi sharma

Learn More →