गौ सेवा आयोग अध्यक्ष से कामधेनु सेना जिला उपाध्यक्ष कोमल पांडेय ने की सौजन्य मुलाकात-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–

जाँजगीर चाँपा — गौ सेवा संरक्षण के प्रति समर्पित राष्ट्रीय स्तर के संगठन कामधेनु सेना के जांँजगीर-चांँपा जिला उपाध्यक्ष कोमल पांँडेय ने आज दूधाधारीमठ रायपुर सहित शिवरीनारायण मठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर एवं छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डा० महन्त रामसुंदर दास से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें आयोग के अध्यक्ष बनने पर संगठन की ओर से हार्दिक बधाई दी।डॉ० राजेश्री से सौजन्य मुलाकात में पांडेय ने क्षेत्र में गोवंश की सुरक्षा को लेकर चर्चा के साथ साथ आध्यात्मिक नगरी खरौद में गौठान निर्माण पर ध्यानाकर्षण कराया। जिस पर राजेश्री ने कहा कि हम गत दिवस ही खरौद प्नवास पर थे और वहाँ गोठान निर्माण कार्य की योजना हमारे ध्यान में है , उन्होंने अतिशीघ्र ही खरौद में गोठान निर्माण कराने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी सुराजी गाँव योजना के तहत पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये निर्मित गौठानों में गोवंशों के रख-रखाव, चारे-पानी की व्यवस्था के साथ ही बड़े पैमाने पर वर्मी कम्पोस्ट खाद का उत्पादन एवं आजीविका की अन्य गतिविधियों संचालित की जा रही है। इसके साथ ही हरेली पर्व से छत्तीसगढ़ में देश की पहली गोबर खरीदी योजना “गोधन न्याय योजना” प्रारंभ हो चुकी है। गोबर प्रबंधन की दिशा में प्रयास करने वाली देश की पहली सरकार है और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ सरकार गोमूत्र खरीदने पर भी विचार कर रही है। वहीं इस योजना से प्रदेश के सभी गोठानों और पशुपालकों से गोबर खरीदकर वर्मी कम्पोस्ट (खाद) और अन्य उत्पाद तैयार किये जायेंगे। इस योजना से एक ओर जहाँ पशुपालको को आर्थिक लाभ होगा वहीं दूसरी ओर इस योजना के क्रियान्वयन से खेती की दशा सुधरेगी , जैविक कृषि को बढ़ावा मिलेगा , ग्रामीण व शहरी स्तर पर रोजगार के नये अवसर मिलेंगे एवं गौपालन , गौ सुरक्षा को प्रोत्साहन भी मिलेगा, गोवंशों के साथ साथ कृषकों की दशा में भी सुधार होगा , आमजनताओं को हानिकारक रसायन से मुक्त अनाज मिलेगा। कुल मिलाकर गोबर खरीदने का निर्णय छत्तीसगढ़ राज्य के लिये कल्याणकारी होगा।

Ravi sharma

Learn More →