आनन्दवाहिनी की आनलाईन राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न-जगन्नाथपुरी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–

जगन्नाथपुरी — ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज द्वारा सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ एवं राष्ट्र रक्षा हेतु संस्थापित संगठन धर्मसंघ पीठ परिषद् अंतर्गत मातृशक्ति की संस्था आनन्दवाहिनी का राष्ट्रीय महाधिवेशन श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी से आधुनिक यांत्रिक विधा के माध्यम से आनलाईन सम्पन्न हुआ। जिसमे ओडिशा , बिहार , छत्तीसगढ़ , पश्चिमबंगाल , पंजाब, मध्यप्रदेश , गुजरात ,उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक तथा दिल्ली आदि राज्यों के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मिलित हुये। इस कार्यक्रम में आनन्दवाहिनी की राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रो० इन्दिरा झा , राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमति सीमा तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती सुधा शर्मा तथा श्रीमती नीलम झा ने प्रमुख रूप से पूज्यपाद पुरी शंकराचार्य जी द्वारा संस्था गठन के पावन उद्देश्य की विस्तृत जानकारी प्रदान की।मातृशक्ति द्वारा संचालित यह संगठन सनातन संस्कृति के मानबिन्दुओं की रक्षा में संयुक्त परिवार की अवधारणा को सशक्त करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका स्थापित करती है। संयुक्त परिवार से ही कुलदेवता , कुलगुरू , कुलवधु आदि की परंपरा को जीवंत रखा जा सकता है। सनातन संस्कृति से आस्थान्वित संस्कारित परिवार ही बालकों व युवा वर्ग को नीति एवं अध्यात्म क्षेत्र की दिशा में अधिमुख कर सकता है। कार्यक्रम में सभी क्षेत्रों के सदस्यों ने अपने अपने अंचल में किये गये संस्थागत कार्यों की जानकारी दी और भविष्य की योजनाओं को आपस में साझा किया।

पूर्वाम्नाय वैदिक गणित प्रकल्प,शंकराचार्य महाराज विरचित ग्रंथों के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में भी सविस्तार कार्ययोजना तैयार किया गया। उपरोक्त आनलाईन अधिवेशन में रीतु गुप्ता, रश्मि देव, सुनिता जाडियाल, गीथा सुब्रह्मण्यम , मीना शर्मा, दीक्षा , डा० इन्दु उपाध्याय , संध्या पासी , हिना देसाई , मंजू शर्मा , उषा गुप्ता ,ज्योति मिश्रा आदि ने भी संगठन की सक्रियता पर अपने विचार रखे ।

Ravi sharma

Learn More →