जल-जीवन हरियाली के लिए प्रथम ने बनाई मानव श्रृंखला-पटना

पटना-बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित महत्त्वपूर्ण योजना जल – जीवन – हरियाली को प्रभावी ढंग से राज्य भर में लागू करने हेतु आज सूबे मे लगभग साढ़े चार करोड़ लोगो के सहयोग से मानव श्रृंखला बनायी गई.

जिसमें स्वयं सेवी संस्था प्रथम एजकेशन फाउंडेशन ने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई.संस्था के तरफ से मानव श्रृंखला में 175 लोग सम्मिलित हुए.संस्था के सभी कार्यक्रम के सदस्यगण सेकेंड चांस में शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकायें,ऑगनबाड़ी एवं विद्यालय में सहयोग कर रही स्वयंसेविकायें सम्मिलित हुई.सभी सदस्यों ने समाज को नशामुक्त करने , दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसे कुरितियों से मुक्त करने हेतु प्रतिज्ञा ली.

बिहार को हरित क्षेत्र बनाने,जल संग्रह करने,पर्यावरण को स्वच्छ बनाने,प्लास्टिक मुक्त कराने हेतु जन जागरण फैलाने तथा स्वयं भी इसके प्रति जागरूक रहने हेतु प्रतिबद्धता दिखाई.इस अवसर पर वार्ड पार्षद किरण मेहता,पार्षद प्रतिनिधी धनंजय मेहता,चुन्नू चंद्रवंशी,संस्था के कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय, सुधांशु कमार,अमन कुमार,चंदन कुमार,रश्मि सिन्हा,सोनी कुमारी,अंशु सोनालिका,रूची गुप्ता,नेहाल आलम, स्नेहा रानी,चाँदनी कुमारी,रूपम कुमारी,सुनिता कुमारी एवं सभी सदस्यगण उपस्थित रहे.

Ravi sharma

Learn More →