गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करे सरकार – स्वामी कुशालगिरी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
जयपुर – धर्म , अर्थ , काम और मोक्ष सभी पुरूषार्थों की प्रदायिनी सर्वदेवमयी गौमाता की दयनीय स्थिति आज किसी से छिपी नहीं है। भारतभूमि पर गौमाता का रक्त गिरना और उनका भूखा प्यासा रहना हमारे लिये बड़े दुर्भाग्य की बात है। इसलिये हमारी मांग है कि गौमाता को अविलंब राष्ट्रमाता घोषित किया जाये। हिन्दू धर्म की रक्षा के लिये शस्त्र व शास्त्र दोनों की आवश्यकता है जिसकी शिक्षा मैंने ली है और यह शिक्षा दूसरों को भी दे रहा हूं।
उक्त बातें विश्व की सबसे बड़ी राष्ट्रीय गो सेवा संगठन कामधेनु सेना के संस्थापक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कुशालगिरी जी महाराज ने गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु आयोजित धर्मसभा को संबोधित करते हुये जयपुर में कही। स्वामीजी ने आगे कहा कि उत्तराखण्ड की तर्ज पर राजस्थान सरकार को भी गोमाता को राष्ट्रमाता घोषित करना चाहिये। गोहत्यारों व गोतस्करों हेतु पूरे प्रदेश में कड़े से कड़े कानून बनाये जिससे गोतस्करी पर लगाम लग सके। उन्होंने कहा कि जो गोशालायें रजिस्ट्रर्ड है , उन सभी गौशालाओं को अनुदान दिया जाये। इसके साथ ही गोशालाओं हेतु एक वर्ष रजिस्टर्ड व एक सौ गोवंश की सीमा को सरकार द्वारा समाप्त किया जाये। वहीं गो चिकित्सालय जोधपुर के अध्यक्ष व कामधेनु सेना के जोधपुर जिलाध्यक्ष कालुराम प्रजापत ने बताया कि गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा देने तथा गौमाता पर बढ़ते हुये अत्याचार , गौ तस्करी , गौहत्या तथा गौचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने व हिन्दू संस्कृति के मूल स्तम्भ गौमाता पर लगातार अत्याचार बढ रहा है तथा हिन्दू संस्कृति की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप दिनों दिन गौ तस्करी ,गौहत्या की घटनायें भूमाफियाओ द्वारा गैर कानूनी तरीके से गौचर भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है , जिससे गौमाता के हितों का हनन हो रहा है। इस धर्मसभा को देश भर के विभिन्न राज्यों से पहुंचे कामधेनु सेना के पदाधिकारियों ने भी संबोधित कर एक स्वर में गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने सरकार से मांग के अलावा गौमाता से संबंधित विभिन्न मुद्दों की चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संत महात्माओं व संगठनों के अनेक पदाधिकारियों के उद्बोधन के साथ राज्य सरकार को मांगपत्र भी सुपुर्द किया गया। जिसमें जो नई गोशाला खोलता है उसे पट्टे की जमीन पर नौ लाख रूपये का सहयोग निर्माण के लिये दिये जाने जैसी कई मांगे सरकार ने मान ली है।इसके अलावा और जो भी मांगें हैं उसमें आश्वासन दिया गया है कि उसे जल्दी ही पूरा करने के लिये मुयख्मंत्री से वार्तालाप करके मांगों पर निर्णय लिया जायेगा। वहीं ओम मुण्डेल ने कहा कि जिस दिन गोमाता को राष्ट्रमाता घोषित कर दिया जायेगा उस दिन को गऊ दिवस के रूप में मनाया जायेगा। बताते चलें गोमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु महामंडलेश्वर कुशालगिरी महाराज के सानिध्य में आज जयपुर विधानसभा का शांतिपूर्ण तरीके से घेराव किया गया जिसमें देश भर के कामधेनु सेना के सैनिक व अनेक हिन्दुवादी संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया। इसके पहले एक धर्मसभा का आयोजन किया गया। सभी वाहनों पर बड़े बड़े भगवा ध्वज लगे हुये थे। वातावरण को भगवामय बनाने के लिये कामधेनु सैनिक भगवा बैल्ट पहने हुये थे एवं सर पर भगवा दुपट्टा धारण किये थे। इस अवसर पर कामधेनु सेना के राजस्थान प्रदेश प्रभारी नृसिंह गहलोत , कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिपेन्द्रसिंह राठौड़ , डॉ. ओम मुण्डेल डिगरना कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता , जोधपुर जिलाध्यक्ष कालुराम प्रजापत , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पुखराज शर्मा , ताराचन्द कोठारी प्रदेषाध्यक्ष भारतीय गौ क्रान्ति मंच राजस्थान , गऊवाणी समाचार पत्र अजमेर संपादक , रामनिरंजन जोशी प्रदेशाध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दुवाहिनी सहित हजारों की संख्या में गोभक्त व विभिन्न राज्यों के कामधेनु सेना के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →