गुलशन कुमार हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट ने दिया फैसला-मुम्बई

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
मुम्बई – मशहूर गायक व टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार हत्याकांड मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाते हुये इस मामले में हत्या के लिये उकसाने के आरोपी रमेश तौरानी को रिहा कर दिया , वहीं रउफ मर्चेंट की सजा को बरकरार रखा है। कोर्ट ने कहा कि रमेश तौरानी के खिलाफ इस मामले में कोई सबूत नहीं मिले हैं , इस कारण महाराष्ट्र सरकार की रमेश तौरानी के खिलाफ याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। जबकि इसी मामले में एक अन्य आरोपी अब्दुल राशिद को कोर्ट ने दोषी ठहराते हुये आजीवन कारावास की सजा सुनायी है , इससे पहले सेशन कोर्ट द्वारा इसे बरी कर दिया गया था। महाराष्ट्र सरकार ने अब्दुल राशिद को बरी किये जाने के फैसले को चुनौती देते हुये हाईकोर्ट में अपील की थी। उच्च न्यायालय ने कहा कि अपीलकर्ता अब्दुल का आपराधिक इतिहास रहा है। जब वर्ष 2009 में उसे पैरोल पर छोड़ा गया, तो वो वापस आने की बजाय फरार हो गया। इसलिये वो किसी तरह की सज़ा माफी का हक़दार नहीं माना जायेगा। मगर न्याय के हित में यही है कि उसके खिलाफ किसी प्रकार की ढिलाई या उदारता ना बरती जाये। जस्टिस जाधव और बोरकर की बेंच ने इस मामले का फैसला सुनाया। गुलशन कुमार से जुड़ी कुल चार याचिकायें बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल की गई थी। इनमें तीन अपील रउफ मर्चेंट , राकेश चंचला और राकेश खाओकर को दोषी ठहराये जाने के खिलाफ की गई थीं।
गौरतलब है कि टी-सीरीज़ के मालिक गुलशन कुमार 12 अगस्त 1997 को मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके के जीतेश्वर महादेव मंदिर गये हुये थे। पूजा कर मंदिर से निकलकर घर जाते समय सुबह आठ बजे कुछ लोगों ने उन्हे गोलियों से भून दिया। उनके शरीर में कुल 16 गोलियां दागी गई थीं , जिससे उनकी मौत हो गयी। इस मामले में कुल 19 लोगों को अक्यूज़ किया गया था. मगर कोर्ट ने रमेश तौरानी समेत 18 लोगों को इस मामले में बरी कर दिया। वहीं अब्दुल रऊफ के खिलाफ मिले साक्ष्यों के आधार पर उसे आजीवन कारावास की सजा सुनायी। बताते चलें म्यूज़िक मोगुल के नाम से जाने गये गुलशन कुमार के चार बच्चे हैं। बिटिया तुलसी और खुशहाली और बेटे कृष्ण और भूषण। गुलशन कुमार की कंपनी अब उनके बेटे भूषण कुमार चलाते हैं जबकि तुलसी इंडिया की मशहूर सिंगर हैं वहीं खुशहाली एक्टिंग में हाथ आज़मा रही हैं और कृष्ण कुमार फिल्म प्रोडक्शन का बिज़नेस सम्हालते हैं।

Ravi sharma

Learn More →