खबरदार-पंचायत मे चल रही सरकारी योजनाओं मे धांधली के खिलाफ आवाज उठाना पड़ सकता है भारी-हाजीपुर

हाजीपुर-वैशाली जिले के जहांगीरपुर पटेढ़ा पंचायत मे एक समाजसेवी को पंचायत मे चल रही सरकारी योजनाओं मे धांधली के खिलाफ आवाज उठाना भारी पड़ रहा है. जी हां यह कहानी जिले के भगवानपुर प्रखंड के जहांगीरपुर पटेढ़ा पंचायत कि है जहां एक स्थानीय समाजसेवी वशिष्ठ कुमार निषाद उर्फ वशिष्ठ सहनी ने अपने पंचायत मे चल रही सरकारी योजनाओं मे धांधली के खिलाफ आवाज उठाते हुए लिखीत रुप से इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दी.

 

जिसके बाद पंचायत के मुखिया के पति के द्वारा उन्हें लगातार मामले मे चुप रहने अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने कि धमकी दी जा रही हैं.इस संबंध मे वशिष्ठ सहनी ने स्थानीय प्रशासन सहित मुख्यमंत्री तक को एक आवेदन के माध्यम से सुचना दिया है और अपने जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है.

आपको बता दे कि सरकार कि पंचायत मे चल रही योजनाओं मे भारी धांधली कि खबरें अक्सर आती रहती है.जरूरत है कि संबंधित विभाग इस मामले की त्वरित जांच करे ताकि सरकारी पैसे का दुरुपयोग रुक सके और जिला प्रशासन वशिष्ठ सहनी को मिल रही धमकियों पर अविलंब कारवाई करे.

 

Ravi sharma

Learn More →