भीमा मंडावी हत्याकांड में बीस ईनामी नक्सलियों की तलाश-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
रायपुर — भाजपा विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने
गोरेल्ला आर्मी के बटालियन नंबर 01 माडवी हिड़मा समेत 20 इनामी नक्सलियों का नाम शामिल किया है , जिसकी तलाश जारी है। एनआईए द्वारा जारी सूचना के अनुसार भीमा मंडावी हत्याकांड मामले में एनआईए को हिड़मा उर्फ हिड़मन्ना उर्फ माड़वी हिड़मा , 07 लाख ईनामी , बड़ा देवा उर्फ बारसे सुक्का उर्फ साईनाथ 05 लाख ईनामी , सप्पो हुंगा उर्फ विनोद हेमला उर्फ एमला 05 लाख ईनामी , जयलाल मंडावी उर्फ गंगा 05 लाख ईनामी , जगदीश कुड़ाम उर्फ बुधरा 03 3 लाख ईनामी , लिंगे मड़काम उर्फ मड़काम लिंगे उर्फ मड़कामी लिंगे 02 लाख ईनामी , मासा माड़वी उर्फ माड़वा मासा उर्फ बुधरा 01 लाख ईनामी , माड़वी देवे 50 हजार ईनामी राशि , माड़वी कोसा 50 हजार ईनामी , कुहाराम सुनीता उर्फ सुशीला 50 हजार ईनामी , उमेश हेमला उर्फ महेश कुमार कश्यप 20 हजार ईनामी , नम्बाला केशवा राव उर्फ गगन्ना 10 लाख ईनाम राशि , कट्टम सुदर्शन उर्फ आनंद उर्फ मोहन 10 लाख ईनामी , मलोजुल्ला वेणुगोपाल उर्फ भूपति उर्फ सानू 10 लाख ईनामी , गिरी रेड्डी उर्फ श्याम उर्फ चैतु 07 लाख ईनामी , थिप्पारी तिरुपति उर्फ देवजी उर्फ संजीव 07 लाख ईनामी , गणेश उइके उर्फ पक्काहनुमंतु 07 लाख ईनामी , मिड़ियम सुरेश उर्फ मिड़ियम सुकाराम 50 हजार ईनामी , बारसे जोगा 50 हजार ईनामी ,माड़वी लिंगा 50 हजार ईनामी इन सभी नक्सलियों की तालाश की जा रही है।
गौरतलब है कि बस्तर से भाजपा के अकेले विधायक भीमा मंडावी की लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान से ठीक दो दिन पहले 09 अप्रैल को नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।कुआकोंडा इलाके के श्यामागिरी में आईईडी विस्फोट किया था। इस हमले में भाजपा विधायक व उनके ड्राइवर की जान चली गई थी और तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे। इसके बाद केंद्र के आदेश पर एनआईए ने मई 2019 में केस दर्ज किया।

Ravi sharma

Learn More →