क्राईम ब्राँच अधिकारी बन दिया 26 लाख की लूट कि घटना को अंजाम-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — राजधानी में क्राईम ब्रांच का अधिकारी बताकर एक व्यापारी से लाखों रुपये लूटने का मामला प्रकाश में है .बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकरस्टील व्यापारी से 26 लाख की लूट कर आरोपी फरार हो गये। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। फिलहाल पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के कुशालपुर इलाके में नंदन टीएमटी ग्रुप के व्यापारी को बीच रास्ते में रोककर आरोपियों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताते हुये व्यापारी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यापारी के पास रखे 26 लाख रुपये मिले जिसे जब्त कर लिया और आरोपियों ने कहा कि पैसे का हिसाब क्राइम ब्रांच के दफ्तर आकर देना। इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गये। मामले में पीड़ित ने डीडी नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में सघन जाँच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरा पर नजर रखी हुई है।

Ravi sharma

Learn More →