कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करेंगे- आफताब आलम खान

छपरा- ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार की सहायता से आफताब आलम खान द्वारा छपरा शहर के ब्रह्मपुर मोहल्ला में सभी घरों, चौक चौराहों, सार्वजनिक स्थलों एवं धार्मिक स्थलों को सैनेटाइजड किया गया और सभी मोहल्लेवासियों को सोशल डिस्टेंलिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। विदित हो की आफताब आलम खान द्वारा सारण ज़िला में लगभग दो महीने से सैनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है।

इस मौक़े पर आफताब आलम खान ने कहा की कोरोना वैश्विक महामारी से पुरी दुनिया जूझ रही है और हिन्दुस्तान में भी काफ़ी तेज़ी से ये संक्रमण फैल रहा है। ऐसी स्थित में सभी लोगों की ज़िम्मेवारी है कि एकजुटता के साथ सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का अनुपालन करें। कोरोना काल के अनलॉक 1.0 में सरकार द्वारा लगभग सभी पाबंदियों पर से रोक हटा ली गई है ऐसे में अन्य राज्यों से आए हुए लोगों में कोरोना के लक्षण अधिक पाए जा रहे है ऐसी परिस्थिती में सतर्कता और जागरूकता ही एकमात्र उपाय है। सभी मोहल्लेवासियों की ज़िम्मेवारी है की अन्य राज्यों से आए हुए सभी लोगों की स्वास्थ्य जाँच ज़रूर कराए ताकि इस कोरोना संक्रमण को बिहार राज्य में और अधिक फैलने से रोका जा सकें।

Ravi sharma

Learn More →