कोरोना वायरस के चलते जन समारोह रद्द करने के निर्देश,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्यों को एडवायजरी कर लोगों को भीड़-भाड़ वाले ईलाके और सार्वजनिक सभाओं से दूर रहने की अपील की है |इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने पत्र जारी कर सभी एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव व कलेक्टरों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किये हैं। राज्य सरकार की तरफ से जारी पत्र में स्कूलों के लिये खास गाईडलाईन जारी किया है। केंद्र सरकार से मिले पत्र के आधार पर राज्य सरकार ने जन समारोह को भी रद्द करने के निर्देश दिये हैं। पत्र में कहा गया है कि जहां तक संभव हो ऐसे कोई भी कार्यक्रम जहांँ कई लोग एकत्रित हो वहां जन समारोह को स्थगित कर दिया जाये और उसका आयोजन कोरोना वायरस संक्रमण खत्म होने के बाद ही किया जाये। जारी पत्र में आगे कहा गया है कि नोवेल कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने/कम करने के लिये जन-सामान्य में जन-जागरूकता लाना अत्यंत आवश्यक हैं | समस्त शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के मध्य इसके रोकथाम संबंधी हस्तक्षेप जैसे कि हाथ धोना, छीकने और खासने के समय मुंँह पर रूमाल रखना, ऊपरी भुजा को ढंकने हेतु टिशू पेपर – महीन कागज या शर्ट के आस्तीन का उपयोग, बीमारी की अवस्था में स्कूल ना जाये | 

Ravi sharma

Learn More →