कोरोना वायरस की वजह से स्थगित नहीं होगा आईपीएल,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — 29 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन पर कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान देते हुये कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल का 13वां सीजन स्थगित नहीं होगा और यह अपने समय पर ही आयोजित किया जायेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुये आईपीएल को स्थगित किये जाने की खबरें आ रही थीं। दुनियाँ भर में कोरोना वायरस के प्रकोप से अब तक लगभग 3500 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट भी स्थगित कर दिये गये हैं। आईपीएल 2020 का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जायेगा। टूर्नामेंट का फाईनल मैच 24 मई को वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला जायेगा।

Ravi sharma

Learn More →