पीएम मोदी से मिलने के बाद सिंधिया ने सौंपा इस्तीफा,संकट में कमलनाथ सरकार-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार के लिये बड़ी मुसीबतें खड़ी हो गयी है। राजनीतिक उथलपुथल के बीच कांग्रेस से नाराज़ चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भाजपा का दामन थाम सकते हैं। इसी सिलसिले में वे आज गृहमंत्री अमित शाह के साथ उनकी गाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंँचे। सूत्रों ने बताया कि सिंधिया को भाजपा आलाकमान की ओर से राज्यसभा का टिकट और केंद्रीय मंत्री के महत्वपूर्ण स्थान का प्रस्ताव दिया गया है। सूत्रों के अनुसार सिंधिया आज शाम भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से सिंधिया को मनाने की कोशिशें तेज चल रही थी इसी बीच सिंधिया ने कल से तैयार किया हुआ कांग्रेस से अपना इस्तीफा सौंप दिया।

Ravi sharma

Learn More →