केन्द्र सरकार ने आज से की अटल भूजल और अटल नटल योजनाओं की शुरुआत-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर दिल्ली स्थित विज्ञान भवन म़े पानी बचाने का मंत्र देते हुये अटल भूजल योजना को लॉन्च किया। उन्होंने देश के सभी नागरिकों, युवाओं किसानों से जल संरक्षण की अपील की। इस योजना की शुरुआत करते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जल जीवन मिशन हर घर तक जल पहुंँचाने का काम करेगा। अटल भूजल योजना उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी जहां ग्राउंड वॉटर बहुत नीचे चली गयी है या तेजी से नीचे जा रही है। अटल भूजल योजना के अंतर्गत सात राज्यों के 8350 गांव लाभान्वित होंगे। केंद्र सरकार ने इस योजना के लिये 6000 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। जिसमें से 3000 करोड़ रुपये वर्ल्ड बैंक और 3000 करोड़ रुपये सरकार देगी। शुरुआती चरण में इसे देश के सात राज्यों में लॉन्च किया गया है बाद में इसका दायरा अन्य राज्यों में भी बढ़ाया जायेगा।अटल जल योजना उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी जहां ग्राउंड वॉटर बहुत नीचे है। जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली यह योजना पानी को जमीन से बाहर निकालने की गति को कम करने और जमीन में पानी के स्तर को बढ़ाने के लिए काम करेगी। इस योजना से महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात इन सात राज्यों के भूजल का उठाने में बहुत मदद मिलेगी। इन सात राज्यों के 78 जिलों में 8,300 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में भूजल की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है। जल स्तर में सुधार के लिए सरकार जागरूकता अभियान भी चलायेगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि आज देश के लिये बहुत महत्वपूर्ण एक बड़ी परियोजना का नाम अटल जी को समर्पित किया गया है। हिमाचल प्रदेश को लद्दाख और जम्मू-कश्मीर से जोड़ने वाली, मनाली को लेह से जोड़ने वाली रोहतांग टनल अब अटल टनल के नाम से जानी जायेगी। इस योजना को 2005 में ही मंजूरी मिली थी इसके लिये 4000 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं। कुल 8.8 किलोमीटर लंबी इस योजना का तकरीबन 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। दावा किया गया है कि यह विश्व का सबसे ऊंचा टनल होगा।

Ravi sharma

Learn More →