केन्द्रीय संरक्षित स्मारक 15 मई तक रहेंगे बंद-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
नई दिल्ली — देश भर में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार पाबंदियां लागू की जा रही हैं। कहीं नाइट कर्फ्यू , कहीं वीकेंड लॉकडाउन तो कहीं मिनी लॉकडाउन जैसी पाबंदिया लगायी जा चुकी हैं इस बीच कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा लालकिला , ताजमहल , कुतुबमीनार जैसे केन्द्रीय संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फैसला किया है। अब 15 मई तक इन स्थानों पर पर्यटकों का प्रवेश नही होगा। हालांकि इस कोरोना महामारी के हाहाकार के बीच पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव , उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव , और हरिद्वार में कुंभ जारी है , यहां लाखों लोगों की भीड़ जुटने पर भी सरकार बेफिक्र बैठी है।केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट करते हुये कहा, “कोरोना महामारी के वर्तमान प्रकोप को देखते हुये संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फैसला किया है।”

Ravi sharma

Learn More →