कुदरत के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त,हालात से जंग जारी,सुबे के कई जिलो मे फिर अलर्ट-

पटना-सूबे मे लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.बाढ़ प्रभावित ग्रामीण इलाकों मे स्थिती और भी भयावह है.वही शहरी इलाको की बात करे तो राजधानी पटना के कई VIP इलाके तालाब बने हुए है.वही मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार आसमानी आफत से अगले 48 घंटो तक निजात पाने की संभावना नही जताई जा रही है.

राजधानी मे पटना स्टेशन,डाकबंगला चौराहा आदी पुरी तरह जलमग्न नजर आ रहे है.कई पटनावासियों के घरो और दुकानो तक मे पानी भरा है.राजेन्द्र नगर आदी इलाको मे हालात इतने बूरे है की एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है.जो रेस्कयु कर रहे है.वही पटना के श्री कृष्ण मेमोरीयल हॉल के कैपंस मे भी बारिश से अतिप्रभावित लोगों के रहने का भी इंतजाम किया गया है.

सूबे के दुसरे जिलों से आकर पटना मे रह कर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के परिजन भी खासें परेशान है.कई हॉस्टल मे रहने वाले छात्र-छात्रा अपने घर जा चुके है.प्रशासन मुस्तैदी से डटा है.हालात से जंग जारी है मगर कुदरत के प्रकोप के आगे किसकी चलती है.वही मौसम विभाग ने पूर्व मे सुपौल,अररिया,किशनगंज,बांका,समस्तीपुर,मधेपुरा,सहरसा,पूर्णीयां,दरभंगा,भागलपुर,खगड़ीया,कटिहार,वैशाली और मुगेंर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया था.

वही रविवार को शिवहर,सीतामढ़ी,सारण,बेगूसराय,भोजपुर,बक्सर,जमुई,मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.जबकी पटना,गोपालगंज,शेखपुरा,चंपारण,सीवान के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है..

टीम रिपोर्ट

Ravi sharma

Learn More →