कावंर यात्रा पर निकले साउंड सिस्टम वाला वैन हाईटेंशन तार की चपेट मे,दो की झुलसकर मौत,एक गंभीर-बिहार

पूर्वी चम्पारण-पूर्वी चम्पारण में विधुत विभाग की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया. कांवर यात्रा के लिए निकले वैन पर लगे साउंड सिस्टम के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पूरे गाड़ी में करेंट दौड़ गया. इस हादसे में झुलसकर दो कांवरियों की मौत हो गई जबकि एक कांवरिया गम्भीर रुप से जख्मी हो गया.घटना पूर्वी चम्पारण के पकड़ीदयाल नगर में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पकड़ीदयाल नगर के मुख्य चौराहा नेहरु चौक को आगजनी कर जाम किया है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पकड़ीदयाल वार्ड नम्बर छह के निवासी हैं. कांवरियों का दल सावन की अऩ्तिम सोमवारी पर जलाभिषेक करने के लिए साउंड सिस्टम बजाते हुए जा रहे था कि पकड़ीदयाल नगर से निकलते ही हादसा हो गया.ग्रामीणों ने बताया कि हाईटेंशन तार काफी नीचे और जर्जर हालत में है जिसको सही करने के लिए अब तक छह बार बिजली विभाग को लिखित आवेदन दिया गया है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी एक नहीं सुनते हैं. जख्मी कांवरिया को पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत में मोतिहारी रेफर कर दिया गया है. बकरीद और सावन की अन्तिम सोमवारी होने के कारण पकड़ीदयाल के मुख्य चौराहे पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सह-अंचलाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच हो रही है.

Team Report

Ravi sharma

Learn More →