कश्मीर से कन्याकुमारी तक कामधेनु सेना ने जलाया दीपक, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-   जाँजगीर चाँपा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

 
जाँजगीर चाँपा — प्नधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर गत रात्रि 09:00 बजे 09 मिनट तक देशवासियों ने अपने घरों का लाईट बंद कर आंगन एवं छतों पर दीपक , मोमबत्ती , मोबाईल फ्लेशलाईट , टार्च जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे आवश्यक सेवा में लगे स्वास्थ्यकर्मियों , पुलिसकर्मियों एवं मीडियाकर्मियों सहित सबका अभिनंदन किया। कई स्थानों पर फटाखें भी फोड़े गये। कोरोना वायरस जैसी महामारी के निपटने के लिये पूरा देश एकजुट हो गया और पूरे देश में एक बार फिर दीवाली जैसा माहौल नजर आया। इस एकजुटता में बच्चों ने भी दीप जलाकर गो कोरोना गो लिखकर योगदान दिया। जिससे देश भर में एकजुटता की अद्भुत तस्वींरें देखने को मिली। स्वयं प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान कुर्ता-धोती पहनकर दीपक जलाते नजर आये। इसी कड़ी में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अपने पूरे परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन के बाहर मोमबत्ती और दीपक लेकर खड़े हुये दिखाई दिये। वहीं देश के उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू भी अपने परिवार के साथ दीये जलाये। इसके साथ ही देश के सबसे बड़े गौरक्षार्थ संगठन कामधेनु सेना के संस्थापक कुशालगिरी जी महाराज सहित कामधेनु सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश मीडिया प्रभारी कल्याणी शर्मा , जाँजगीर चाँपा प्रभारी शिशिर गोलू शर्मा के अलावा देश के तमाम नेता, अभिनेता, खिलाड़ियों और लाखों लोग दीपक जलाते दिखायी पड़े।

Ravi sharma

Learn More →