कवर्धा के परमानंद उपाध्याय ने आज ली आतुर सन्यास-कवर्धा

 

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

कवर्धा – सर्वभूतहृदय यतिचक्रचूड़ामणि धर्मसम्राट स्वामी श्री करपात्रीजी महाराज से दीक्षित शङ्कराचार्य परंपरा के निर्वाहक कवर्धा निवासी वैद्य परमानंद उपाध्याय इस समय केदारखंड में काशीवास कर रहे हैं। इन दिनों स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण उनको देखने परमपूज्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज पहुँचे। और उनके दिशा निर्देशन में उन्होंने आतुर सन्यास लेने की इच्छा प्रकट की। वहाँ उपस्थित आचार्य अवधराम पांडे द्वारा गोदान इत्यादि कार्य पूर्ण कर उन्हें आतुर सन्यास का संकल्प कराया गया । पश्चात स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा मंत्र प्रदान करते हुये वैद्य परमानंद उपाध्याय को आज वैशाख शुक्ल पक्ष त्रयोदशी अभिजीत मुहूर्त प्रमादी संवत्सर में वाराणसी में आतुर सन्यास दिलाया। अब आज से वैद्य परमानंद उपाध्याय का नया “सन्यास नामकरण स्वामी श्री आनंद परमानंद सरस्वती नामकरण प्रदान किया गया।इस आतुर सन्यास के अवसर पर काशी में परमानंद उपाध्याय की धर्मपत्नि श्रीमती रत्ना उपाध्याय, पुत्र चंद्रप्रकाश उपाध्याय,रामकृपेश्वर उपाध्याय, मुकुंदनंद ब्रह्मचारी , डॉ निशांत तिवारी , नंदनी तिवारी , श्रीमती प्रियंका उपाध्याय, विष्णुकांत त्रिपाठी , कृष्णा पराशर आदि उपस्थित रहे !

Ravi sharma

Learn More →