कल से तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर रहेंगे मंत्री ताम्रध्वज साहू-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — छत्तीसगढ़ के गृह, जेल, लोक निर्माण, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू कल 02 अगस्त से 04 अगस्त तक नई दिल्ली के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात और प्रस्तावित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। वे 02 अगस्त को सुबह 7.30 बजे सिविल लाईन रायपुर से प्रस्थान कर 08 बजे विवेकानंद विमान तल माना पहुंचेंगे।08.55 बजे विमान से रायपुर से प्रस्थान कर 10.55 बजे विमानतल नई दिल्ली पहुंचेंगे।वे यहां से प्रस्थान कर 11.30 बजे छत्तीसगढ़ भवन पहुँचेंगे। गृहमंत्री साहू दोपहर एक बजे संसद भवन में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। उनका दोपहर 03 बजे से 04 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। वे सायं 04 बजे से रात्रि 08 बजे तक छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण विभाग के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करेंगे। उनका रात्रि 08 से 09 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। दो अगस्त को छत्तीसगढ़ भवन में रात्रि विश्राम के बाद तीन अगस्त को  सुबह 09 बजे से दोपहर एक बजे तक पर्यटन विभाग से संबंधित प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करेंगे। उनका दोपहर दो बजे से तीन बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। गृहमंत्री दोपहर तीन बजे से सायं सात बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग के नवीन प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करेंगे।रात्रि विश्राम छत्तीसगढ़ भवन में करेंगे। फिर चार अगस्त को सुबह 07.10 बजे छत्तीसगढ़ भवन से प्रस्थान कर 07.40 बजे विमानतल नई दिल्ली पहुँचेंगे। वे सुबह 08.20 बजे नई दिल्ली से विमान से प्रस्थान कर 10.15 बजे विमानतल माना रायपुर आयेंगे। वे 10.30 बजे माना विमानतल से रवाना होंगे और 10.50 बजे सिविल लाइन रायपुर निवास पहुँचेंगे।

Ravi sharma

Learn More →