कल से छग विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनेकों मुद्दों पर होगा हंगामा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा का 06 दिसंबर तक चलने वाला शीतकालीन सत्र कल से शुरू हो रहा है। इस सत्र में कुल दस बैठकें होंगी।सत्र में धान खरीदी समेत दर्जनभर मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है और सरकार ने भी विपक्ष के आरोपों पर मुखर जवाब देने की तैयारी कर ली है। विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक शीतकालीन सत्र के लिये सदस्यों ने 1472 सवाल लगाये हैं जिनमें से 788 तारांकित और 684 अतारांकित सवाल हैं। भारतीय जनता पार्टी सत्र के पहले दिन ही धान खरीदी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव सदन में लाने की तैयारी में है।उनका आरोप है कि खरीदी की प्रक्रिया लेट होने की वजह से किसान खुली मंडी में धान बेचने पर मजबूर हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आ रहे अवैध धान रोकने के मामले में भी सरकार पर हमलावर हो सकती है। भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धान खरीदी, शराबबंदी, कानून व्यवस्था के अलावा रेत का अवैध परिवहन, हिरासत में मौत जैसे मुद्दे भी सदन में जोरशोर से उठेंगे।

दिवंगत सदस्यों को दी जायेगी श्रद्धांजलि

सत्र के पहले दिन लोकसभा, विधानसभा के दिवंगत सदस्यों पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर, पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक मालूराम सिंघानिया, पूर्व सांसद डाक्टर बंशीलाल महतो और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कैलाश जोशी को श्रद्धांजलि दिया जायेगा। दिवंगतों के सम्मान में श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्य़वाही पांच मिनट के लिये स्थगित होगी उसके बाद प्रश्नकाल शुरू होगा।

Ravi sharma

Learn More →