कल रायपुर में फहरेगा भारत का सबसे लंबा तिरंगा,बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर– स्वतंत्रता दिवस के चार दिन पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल एक नया कीर्तिमान स्थापित होने जा रहा है जिसके मुताबिक वसुधैव कुटुम्बकम फाउंडेंशन कल 11 अगस्त रविवार को सुबह 07 बजे से हज़ारों बच्चों, सामाजिक संस्थाओं और आम लोगों के माध्यम से भारत का सबसे लंबा 15 किमी तिरंगा फहराया जायेगा। ।यह तिरंगायात्रा रायपुर के आमापारा से एनआईटी ग्राउंड, सरस्वती नगर थाना व साइंस कॉलेज से होते हुये वापस आमापारा पहुँचेगी। यह यात्रा अपने आप में एक वर्ल्ड रिकार्ड होगा जो प्रदेशवासियों के लिए सम्मान की बात होगी। जिसमें लगभग 08 से 10 हज़ार लोगों के आने की उम्मीद हैं। जिसमें रायपुर, धमतरी, जगदलपुर, बलौदाबाजार और अन्य शहरों की लगभग 40 से अधिक सामाजिक संस्थाओं ने दिया हैं। इस तिरंगा को पं० रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी तक तीन कतारों में फैलाया जायेगा। इस आयोजन का विशिष्ट आकर्षण यह भी होगा कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी और प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एक साथ एक स्टेज में शामिल होंगे।

Ravi sharma

Learn More →