कला संस्कृति महोत्सव महाकुम्भ का आयोजन 20 दिसंबर से-अयोध्या

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

——————————–

अयोध्या – विश्व भर में श्रीराम जन्मभूमि को लेकर चर्चित श्रीधाम अयोध्या में स्वदेश भारत को अयोध्या की कला , संस्कृति , पर्यटन से जोड़ने के उद्देश्य से स्वदेश संस्थान द्वारा 20 से 26 दिसंबर 2023 तक सप्तदिवसीय स्वदेश अयोध्या कला संस्कृति महोत्सव का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। यह महोत्सव कला , क्राफ्ट , संस्कृति , पर्यटन , साहित्य , शिक्षा , विज्ञान एवं जनसेवा को समर्पित होगा जिसमें सम्पूर्ण भारत देश के अलावा विदेशों से भी विविध विधाओं के कलाकार , कवि , साहित्यकार , पर्यटक , दर्शक , समाजसेवी , सांस्कृतिक व अन्य कई क्षेत्रों के लाखों लोगों की उपस्थिति रहेगी। इस स्वदेश महोत्सव महाकुंभ में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का जलवा बिखेरने और सम्मानित होकर एक नया इतिहास बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। उल्लेखनीय है कि स्वदेश संस्थान में सम्पूर्ण भारत के साथ ही साथ अन्य देशों से हजारों विविध विधाओं के कलाकार , समाजसेवी , विद्वान और भी कई क्षेत्रों के उच्च स्तरीय लोग सदस्य हैं। स्वदेश संस्थान द्वारा पिछले सात वर्षो से स्वदेश उत्सव के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वहीं इस बार 20 दिसंबर से आयोजित इस कला संस्कृति महोत्सव में कला कुम्भ , संस्कृति कुम्भ , कवि कुम्भ , संगीत कुम्भ , पर्यटन कुम्भ , साहित्य कुम्भ , आस्था कुम्भ , ग्रीन महोत्सव कुम्भ , सेवा कुम्भ और सम्मान कुम्भ का समावेश रहेगा। स्वदेश महोत्सव – अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ के बारे में अध्यक्ष एस०बी० सागर प्रजापति ने अरविन्द तिवारी को बताया कि कला कुम्भ के अन्तर्गत चित्रकला , मूर्तिकला , क्रॉफ्ट , म्यूरल पेंटिग , ऑउट डोर पेंटिग , अयोध्या शैली में वर्क , हस्तशिल्प , मृदभांड , रंगोली , मेंहदी , वास्तुकला , कला गांव आदि का वर्कशॉप , प्रतियोगिता , प्रदर्शनी , लाईव डेमोंसट्रेशन , क्रय – विक्रय , कला मेला आदि होगा। संस्कृति कुम्भ के अन्तर्गत विविध लोक कलाओं से सम्बन्धित नृत्य , नाटक , गायन , वादन , नाटिका , करतब , तमाशा , गरबा , डांडिया तथा फोक अवॉर्ड शो , पारंपरिक फैशन शो आदि होगा। कवि कुम्भ के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर कवियों द्वारा नौ रसों पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।संगीत कुम्भ के अन्तर्गत क्लासिकल एण्ड नॉन क्लासिकल डांस , रियलिटी शो , सिंगिंग , रेसिटल , ऑडिशन , कंपीटिशन एण्ड अवॉर्ड शो का भव्य आयोजन गायन , वादन , नृत्य , नाटक आदि के रूप में होगा। पर्यटन कुम्भ के अन्तर्गत राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मुख्य और विशिष्ट अतिथियों का आगमन एवं उनके द्वारा सम्मानित होने का सुअवसर तथा अयोध्या पर्यटन स्थलों का भव्य दर्शन होगा। शिक्षा और साहित्य कुम्भ के अन्तर्गत भी स्वदेश भारत स्मारिका पुस्तक के साथ ही अन्य कई पुस्तकों का विमोचन , सेमिनार , वितरण , क्रय विक्रय , पुस्तक मेला आदि होगा। आस्था कुम्भ के अन्तर्गत सर्वधर्म समभाव – राष्ट्रीय एकता की दृष्टि से आध्यात्मिक ज्ञान चर्चा संगोष्ठी , संत समागम , दुःखदुरिया , सामूहिक हनुमान चालीसा आदि का भव्य आयोजन होगा। ग्रीन महोत्सव कुम्भ के अन्तर्गत राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरणीय विशेषज्ञों द्वारा सेमिनार , संगोष्ठी , वृक्षारोपण एवं वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सेवा कुम्भ के अन्तर्गत राष्ट्रीय संस्था समागम , नारी सशक्तिकरण , सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम , अन्नपूर्णा रसोई , सेवा संगोष्ठी आदि का भव्य आयोजन किया जायेगा।सम्मान कुम्भ – आकर्षक पुरस्कार/ स्मृति चिन्ह/ मोमेंटो/ ट्राफी/ अंगवस्त्र आदि के साथ स्वदेश भारत गौरव सम्मान , जीनियस राइटर ऑफ इंडिया अवॉर्ड , जीनियस आर्टिस्ट ऑफ इंडिया अवॉर्ड , नारी सशक्तिकरण सम्मान , संस्था समागम सेवा सम्मान , स्वदेश अयोध्या रत्न सम्मान , अयोध्या संस्कृति सम्मान , सेवा रत्न सम्मान , अयोध्या कला रत्न सम्मान , सिने अवॉर्ड शो , फोक अवॉर्ड शो आदि सम्मान समारोह होगा। इसके अलावा प्रतिदिन विशेष आकर्षक का केन्द्र मेला , बाजार , झूला , कलात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम , अयोध्या शैली में कला कार्यशाला/शिविर/ प्रतियोगितायें , कला गांव , श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर मॉडल आदि का भव्य आयोजन दर्शकों के लिये होगा। स्वदेश महोत्सव समिति ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने या प्रतिभागी बनने या सहयोग करने के लिये अपना फोटो , नाम , पता , कला विधा विषय , प्रतिभागिता विषय आदि हिन्दी में अन्तिम तिथि 30 नवम्बर तक अवश्य रूप से व्हाट्सएप 08874478080 पर भेजें जिससे प्रतिभागी कलाकारों का रजिस्ट्रेशन होकर पोस्टर कार्ड/रजिस्ट्रेशन परिचय पत्र आदि बनाया जा सके। क्योंकि अधिकतम कलाकारों की संख्या होने पर प्रत्यक्ष रूप से किसी भी कार्यक्रम में शामिल करना सम्भव नहीं होगा। वहीं समिति ने अपील करते हुये कहा है कि यह आपका अपना और आपकी अपनी व्यवस्था का महोत्सव है। जनहित में यह महोत्सव /महाकुम्भ आप सभी के सहयोग से आप सभी के उत्थान और विकास के लिये ही हो रहा है। इसलिये हम सभी का दायित्व और कर्त्तव्य है कि तन , मन , धन से और यदि आपकी कोई संस्था है तो उसे शामिल करके भी इसे सफल बनाने में सहयोगी बनें। इसे और भी अधिक भव्य और सफल आयोजन बनाने के लिये आप सभी के सुझाव और सहयोग सादर आमंत्रित हैं।

Ravi sharma

Learn More →