“करोना अपनी सुरक्षा”अभियान दूसरे बारी में भी “प्रथम पटना” शीर्ष स्थान पर-पटना

पटना-स्वयं सेवी संस्था “प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन” शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही अग्रणी संस्था है,जो विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 3 से 16 साल तक के बच्चों को उम्र तथा कक्षा सापेक्ष दक्षता दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । कोरोना संक्रमण के वर्तमान स्थिति को देखते हुए व कोविड-19 के दूसरे लहर के दौरान “करोना अपनी सुरक्षा” नामक अभियान के माध्यम से कोविड संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता के लिए संस्था द्वारा एक नई पहल की गई जिससे आंगनबाड़ी तथा स्कूल के पोषक क्षेत्र के बच्चों, अभिभावकों ने कोरोना संक्रमण से बचाव,सुरक्षा के तरीके, वैक्सीन लगवाने के फ़ायदे ,पोषणयुक्त खाद्यपदार्थ खाने के लाभ एवं कई तरह के व्यवहारगत आदतो में बदलाव करने तथा साथ ही कई तरह के भ्रांतियों से बचने के तरीकों को रोचक तरीके से समझा। कीपैड व स्मार्टफोन के माध्यम से भेजे जाने वाले वीडियो तथा एस. एम. एस.का व्यापक स्वागत तथा समर्थन बच्चे, अभिभावकों के साथ शिक्षकों, सेविकाओं तथा उच्च पदाधिकारियों द्वारा मिला। इसका प्रमाण अभियान का महत्वपूर्ण तथा आकर्षक भाग क्विज के प्रदर्शन द्वारा मिला ।

संस्था द्वारा “करोना अपनी सुरक्षा”अभियान से संबंधित प्रश्नोत्तरी क्विज का आयोजन प्रथम कार्यकर्ताओं व स्वयं सेविकाओं की मदद से आंगनबाड़ी तथा स्कूल के पोषक क्षेत्र के बच्चों, अभिभावकों, शिक्षक, सेविकाओं आदि के बीच में किया गया जिससे ये पता लगाया जा सके कि “करोना अपनी सुरक्षा” अभियान समुदाय के लिए कितना कारगर है इस आयोजन में बच्चों, माताओं, अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । जिसके अंतर्गत यह देखने को मिला कि पूर्व की भांति इस बार भी दूसरे क्विज प्रतियोगिता में ” पटना ” बिहार में शीर्ष पर बना रहा । दूसरे स्थान पर कटिहार तथा तीसरे स्थान पर अररिया जिला रहें । यह किवज़ प्रतियोगिता का आयोजन जुलाई ,2021 के प्रथम सप्ताह से शुरू किया गया था एवं आज इसका समापन किया गया । “करोना अपनी सुरक्षा” अभियान के शानदार सफलता के लिए संस्था के कार्यक्रम समन्वयक श्री राजेश कुमार पाण्डेय ने प्रथम सदस्यों, बच्चों,स्वयं सेविकाओं,माताओं ,अभिभावकों,शिक्षकों व अन्य लोग जो इस आयोजन में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से भाग लिया उन्हें बधाई एवं उनका धन्यवाद दिया । समुदाय,आंगनवाड़ी व स्कूल के पोषक क्षेत्रों के लोगो ने भी प्रथम सदस्यों को “करोना अपनी सुरक्षा” अभियान के माध्यम से रोचक तरीके से प्रमाणित जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया । इस अभियान को सफल बनाने में सुधांशु कुमार ,स्नेहा रानी ,अंशु सोनालिका, सोनी कुमारी , सविता कुमारी,रानी कुमारी,संध्या कुमारी ,रश्मि सिन्हा ,अमन कुमार ,मो० नेहाल आलम आदि सदस्यों ने अपना योगदान किया।

Ravi sharma

Learn More →