केन्द्र के 36 मंत्रियों का साप्ताहिकी दौरा आज से, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — केन्द्रीय मंत्री केवल शहरी इलाकों में ही नहीं बल्कि घाटी के गांवों में भी लोगों के बीच जाकर विकास का संदेश फैलायें। नई दिल्ली में हुई मंत्री परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री के इस निर्देश के परिपालन में इस अभियान के तहत 38 केंद्रीय आज से लगातार एक सप्ताह तक संघ शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे और गृह मंत्रालय इसका समन्वय करेगा। इनमें से 51 दौरे जम्मू के और आठ दौरे श्रीनगर के होंगे। इस दौरा अभियान की पहली कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और डॉ. अश्विनी चौबे सांबा जिले और डॉ. जितेंद्र सिंह जम्मू का दौरा करेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रियासी जिले के कटरा और पंथाल इलाके का दौरा 19 जनवरी को करेंगी। इसी दिन मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी रेल मंत्री पीयूष गोयल श्रीनगर जायेंगे। गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी 22 जनवरी को गांदरबल और 23 जनवरी को मनीगाम का दौरा करेंगे। कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद 24 जनवरी को बारामूला जिले के सोपोर जायेंगे। वी० के० सिंह का 20 जनवरी को उधमपुर के टिकरी जाने का कार्यक्रम है, जबकि किरण रिजिजू 21 जनवरी को जम्मू के सुचेतगढ़ जायेंगे। इसी तरह केंद्रीय मंत्री आर० के०सिंह डोडा जिले के खेलानी जायेंगे और श्रीपद नाइक श्रीनगर के एसकेआईसीसी में बैठक करेंगे। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, गिरिराज सिंह, प्रहलाद जोशी, रमेश पोखरियाल निशंक और जीतेंद्र सिंह उन मंत्रियों में शामिल है जो जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे।

Ravi sharma

Learn More →