कई राज्यों में चुनावी महासंग्राम तीन नवंबर को-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–

नई दिल्ली –केन्द्रीय चुनाव आयोग ने आज कई प्रदेशों की 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ में एक मरवाही सीट , गुजरात में आठ सीट ,हरियाणा की एक सीट , झारखंड की दो सीट , कर्नाटक की दो सीट , मध्यप्रदेश की 28 सीट , मणिपुर की दो सीट , नागालैंड की दो सीट , ओडिशा की दो सीट , तेलंगाना की एक सीट , उत्तरप्रदेश की सात सीटों पर उपचुनाव तीन नवंबंर को मतदान होना है। जिसके अनुसार इन सभी सीटों पर 03 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को मतगणना की जायेगी।

https://bit.ly/2F3emxN

कोरोना संकटकाल के मद्देनजर चुनाव आयोग ने उम्मीद्वारों से नामांकन पत्र , शपथ पत्र आनलाइन जमा करने कहा है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के 28 सीटों में से 22 कांग्रेस विधायकों ने दस मार्च को पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद 22 जुलाई को बड़ा मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और 17 जुलाई को नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी कसडेकर ने भी कांगेस का साथ छोड़करभाजपा का दामन थाम लिया।

https://youtu.be/_q7MPIesxAw

इसके बाद 23 जुलाई को मांधाता विधायक ने भी कांग्रेस से दूरी बना ली जबकि मध्यप्रदेश में दो विधायकों का निधन हो गया है। मध्यप्रदेश के उपचुनावों में भाजपा अपनी सत्ता बचाने और कांग्रेस छह माह पहले खोयी सत्ता वापस पाने की लड़ाई लड़ेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से छत्तीसगढ़ की एकमात्र रिक्त मरवाही सीट पर जनता कांग्रेस छग (जोगी) के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी चुनावी मैदान में होंगे। इस सीट पर अभी भाजपा और कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी तय नही किया है। इसके अलावा चुनाव आयोग ने कहा कि राज्यों से मिले इनपुट के आधार पर जिन सात सीटों पर चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया गया है। उनमें असम की रंगपारा, सिबसागर सीट, केरल की कुट्टनाद और चवारा सीट, तमिलनाडु की तिरुवोटियूर, गुडियाट्टम (एससी) और फलकट (एससी) सीटें हैं।

Ravi sharma

Learn More →