ऐतिहासिक डे नाईट टेस्ट मैच का उद्घाटन करने कोलकाता पहुँची बाँग्लादेश की प्रधानमंत्री

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

कोलकाता — भारतीय क्रिकेट के लिये आज का दिन ऐतिहासिक है। भारतीय टेस्ट टीम आज अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट दुनियाँ के सबसे तीसरे बड़े स्टेडियम ईडन गार्डन कोलकाता में खेलने जा रही है। कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला पिंक बाल टेस्ट मैच खेलने जा रही है। यह मैच राजनीतिक रूप से भी काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस मैच का उद्घाटन करने कोलकाता पहुँच चुकी हैं। कोलकाता पहुँचने पर आज BCCI अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। गौरतलब है कि इस मैच में पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पहुंँचना थालेकिन अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रह सकते हैं। बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना इस दौरान शाम 06:00 बजे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगी।
ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाला यह मैच एसजी गेंद से खेला जायेगा। यह मैच भारतीय बल्लेबाजों, खासकर कोहली के लिये काफी चुनौतीपूर्ण होने वाली है क्योंकि उन्हें अभी तक गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव नहीं है। इसके अलावा बांग्लादेश के भी किसी खिलाड़ी को गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव नहीं है ऐसे में उनके लिये भी यह मैच काफी चुनौतीपूर्ण होने वाली है।

संभावित प्लेइंग इलेवन-

भारत — रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, रवि चंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव।

बांग्लादेश — लिटन दास, इमरुल काएस, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्ला (कप्तान), मोसदक हुसैन, शादमान इस्लाम, मेंहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, एल-अमिन हुसैन और मुश्फिजुर रहमान

Ravi sharma

Learn More →