ऐतिहासिक जीत की ओर टीम इंडिया-मेलबर्न

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
मेलबर्न (आस्ट्रेलिया) –  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राऊँड पर खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन लंच ब्रेक से पहले टीम इंडिया पहली पारी में 326 रनों पर ऑलआऊट हो गई , उसने ऑस्ट्रेलिया पर 131 रनों की लीड हासिल की। दूसरी पारी में दुनियाँ के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ नहीं चले और वे आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गये। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गये , बुमराह ने लेग स्टंप उड़ा दिया। स्मिथ पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाये थे। पाँच साल में यह पहला मौका है जब स्मिथ ने एक टेस्ट की दोनों पारियों कुल 11 रन से कम रन बनाकर आऊट हुये। स्मिथ ने इस मैच में आठ रन बनाये। पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 11 रन बनाकर आउट हुये थे। हालांकि, इस मामले में स्मिथ का यह दूसरा खराब प्रदर्शन है। वे 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट कुल 03 रन ही बना सके थे। ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा क्रिकेट टैस्‍ट मैच रोमांचक स्थिति में पहुंँच गया है। मेज़बान ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी पारी में कुल मिलाकर दो रन की बढ़त  बना ली है और उसके चार खिलाड़ी आउट होने बाकी हैं। तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 06 विकेट पर 133 रन बना लिये हैं। पैट कमिंस 15 और कैमरन ग्रीन 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। आस्ट्रेलिया ने भारत पर दो रन की बढ़त बनाई है। भारत की तरफ से रवीन्‍द्र जडेजा ने दो विकेट लिये जबकि बुमराह, अश्विन, सिराज और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में 326 रन बनाए। भारत की तरफ से कप्‍तान अजिंक्‍या राहणे ने शानदार शतक लगाया। पहली पारी में भारत के लिये कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 112 और रविंद्र जडेजा ने 57 रन बनाये। तीसरे दिन भारत के 05 विकेट गिरे। रहाणे के रूप में पहला झटका लगा। वे 223 गेंदों का सामना करने के बाद रनआउट हो गये जबकि उनके बल्ले से 12 चौके निकले। जडेजा ने करियर का 15वांँ अर्धशतक लगाया। स्टार्क की गेंद पर पैट कमिंस ने उनका कैच लिया। उमेश यादव (9) को नाथन लियोन ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। रविचंद्रन अश्विन (15) को जोश हेजलवुड ने लियोन के हाथों कैच कराया। जसप्रीत बुमराह (0) को ट्रेविस हेड के हाथों कैच कराकर लियोन ने भारतीय पारी को समेट दिया। मोहम्मद सिराज खाता खोले बगैर नाबाद रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 03-03 विकेट चटकाए, जबकि पैट्रिक कमिंस ने 02 विकेट झटके और जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला। इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का स्कोर 05 विकेट पर 277 रन था। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन पर ऑलआऊट हो गई थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम 04 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने 08 विकेट से गंँवा दिया था।

जीत की ओर अग्रसर टीम इंडिया
——————————————-
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है। मेलबर्न में भारत कंगारुओं पर पारी से जीत दर्ज कर लेगा तो इतिहास बना देगा। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही धरती पर 1978 में हराया था। भारत ने 1978 में कंगारू टीम को सिडनी में पारी और 2 रन से हराया था.

Ravi sharma

Learn More →