एक साथ दुनिंया के 72 देशो मे रिलीज हुई “सुपर 30”,बिहार मे उठने लगी टैक्स फ्रि करने की मांग-

पटना-आज बिहार के सुपर थर्टी के संस्थापक गणितज्ञ आनंद कुमार की रियल कहानी रील मे बन के आज सिनेमाघरों में लग गई.इस फिल्म को देश ही नहीं विदेशों में भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.फिल्म मे आनंद कुमार जैसे एक आम आदमी के संघर्ष की कहानी,उसकी आंखों में पल रहे सपने को साकार करने की कहानी,भूख गरीबी से तंग बच्चों के सफलता पाने की कहानी है जो दर्शकों को एक रियल हिरो से जोड़ कर रखता है. सुपर 30 आज भारत सहित दुनिया के 72 देशों में एक साथ रिलीज हो गई है.यह फ़िल्म पटना के आनंद कुमार जो सुपर 30 के संचालक है उनकी बायोपिक है. पर्दे पर रितिक रौशन ने इस फ़िल्म में आनंद कुमार की भूमिका निभाई है.अपनी बायोपिक रिलीज होने पर आनंद कुमार काफी खुश है.

उन्होंने अपनी खुशी फेसबुक पर भी जाहिर किया उन्होंने लिखा है कि फिल्म मे उनके पिता और भाई के संघर्ष को दिखा कर फिल्मकार ने उन्हें अनुग्रहित कर दिया है.इस फ़िल्म में उनकी जिंदगी के कई अनछुए पहलू है जो बड़े पर्दे पर देख दर्शक रोमांचित है. ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे गणितज्ञ आनंद कुमार कहते हैं कि वह इस बात से खुश हैं कि उनके जिंदा रहते उनकी जिंदगी के संघर्ष को फिल्म के रूप में पूरी दुनिया को दिखाया जा रहा है.कई सारे संगठनों ने बिहार के मुख्यमंत्री से इस फिल्म को बिहार में टैक्स फ्री करने की भी मांग की है.वही फिल्म मे उनके छोटे भाई की भुमिका निभा रहे नंदिश सिंह आज उनके क्लास रूम मे उनके साथ मौजुद थे जिस तस्विर को उन्होने साझा भी किया है.

Report By Manish Tiwari

Ravi sharma

Learn More →