उत्तराखंड के नये सीएम कल लेंगे शपथ -देहरादून

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————
देहरादून — उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत द्वारा संवैधानिक संकट की हवाला देते हुये शुक्रवार की रात राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को अपने पद से इस्तीफा देने के बाद और राजनीतिक उठापटक के बीच अब उत्तराखंड चार महीने में तीसरे मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग चुकी है। उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री तय करने के लिये आज उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी मामलों के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम , राष्ट्रीय महामंत्री डी० पुरंदेश्वरी की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस बैठक में भाजपा आलाकमान ने बड़े-बड़े दिग्गजों को नकारते हुये नये मुख्यमंत्री के रूप में उधमसिंह नगर जिले की खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी को सर्व सम्मति से विधायक दल का नेता चुना है। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पुष्कर धामी के नाम का प्रस्ताव रखा जबकि मदन कौशिक ने अनुमोदित किया। उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिरसीएम का चेहरा बदल गया है , बीते साढ़े चार साल में भाजपा ने वहां तीसरी बार सीएम बदला है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा मेरी पार्टी ने एक सामान्य से कार्यकर्ता को सेवा का अवसर दिया है। जनता के मुद्दों पर हम सबका सहयोग लेकर काम करेंगे। जनता की सेवा करूंगा , जो पहले काम हुआ है उसको आगे बढ़ाऊंगा। उत्तराखंड भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद खुशी जाहिर कर केन्द्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुये पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ”मेरी पार्टी ने एक सामान्य से कार्यकर्ता को सेवा का अवसर दिया है , जनता के मुद्दों पर हम सबका सहयोग लेकर काम करेंग। मैं पीएम नरेंद्र मोदी , गृहमंत्री अमित शाह , पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सभी का धन्यवाद करना चाहूंगा। पार्टी को वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में जिताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनौती है और चुनौती को स्वीकार करता हूं। सभी के सहयोग से वे ना केवल हर चुनौती को पार करेंगे बल्कि अपने पूर्ववर्तियों द्वारा किये गये कार्यों को भी आगे बढायेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता की सेवा है , जिसके लिये वे पूरे मन से काम करेंगे। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधायकों के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। पुष्कर सिंह कल रविवार को उत्तराखंड के ग्यारहवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

Ravi sharma

Learn More →