इस्कॉन के भक्तिचारू महाराज ने अमेरिका में ली अन्तिम साँस-फ्लोरिडा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

फ्लोरिडा (अमेरिका) — इस्कॉन की सर्वोच्च संचालन समिति के प्रमुख स्वामी भक्तिचारू महाराज का शनिवार को अमेरिका के फ्लोरिडा में ईलाज के दौरान निधन हो गया।
गौरतलब है कि स्वामी भक्तिचारू महाराज गत 03 जून को उज्जैन से अमेरिका गये थे। कोरोना परीक्षण के बाद 18 जून को उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होते ही ईलाज के लिये उन्हें फ्लोरिया शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहांँ मल्टीपल आर्गन के फेल होने पर शनिवार को उनका निधन हो गया। पिछले दिनों से वे वेंटिलेटर पर थे।इस्कॉन की गवर्निंग बॉडी के दो बार अध्यक्ष रह चुके भक्तिचारू स्वामी इस्कॉन के संस्थापक आचार्य कृष्णकृपामूर्ति भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद के प्रिय शिष्यों में से एक थे , जिन्हें उनकी सेवा का भी अवसर प्राप्त हुआ था। उन्‍होंने एक टीवी सीरियल धारावाहिक “अभय चरण ” का भी निर्माण किया था। प्रभुपाद जी के द्वारा रचित भक्ति ग्रंथों का बांग्ला भाषा में अनुवाद कर उन्होंने कृष्ण भक्तों को एक अनोखा उपहार दिया है। उज्जैन का इस्कॉन मंदिर भी उन्होंने कृष्ण भक्ति के प्रचार प्रसार के लिये समर्पित किया। वे समस्त विश्व में कृष्णभक्ति के प्रचार के लिये भ्रमण करते थे , वे यूरोप , अफ्रीका और अन्य देशों के जीवीसी भी थे। समूचे इस्कॉन में भजन कीर्तन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

Ravi sharma

Learn More →