गोवर्धनमठ पुरी मे आज से तीन दिवसीय आर्थिक संगोष्ठी-जगन्नाथपुरी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जगन्नाथपुरी — पूर्वाम्नाय गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर
पूज्यपाद श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में श्रीगोवर्धनमठ पुरी में गुरुपूर्णिमा के परिप्रेक्ष्य में आज दिनांँक 06 जुलाई से 08 जुलाई 2020 तक प्रतिदिन शाम 06:00 से रात्रि 08:00 बजे पर्यन्त बेबीनार के माध्यम से अर्थ की परिभाषा और अर्थोपार्जन के उद्देश्य , कृषि- गोरक्ष्य- वाणिज्यादि अर्थोपार्जन के विविध स्रोत , आर्थिक विपन्नता तथा अनावश्यक विषमता के निवारण के अमोघ उपाय , अर्थ के संचय, संरक्षण, उपभोग और वितरण की स्वास्थ विधा विषयों पर आर्थिक संगोष्ठी आयोजित किया गया है। जिसमें भारत के प्रमुख अर्थशास्त्री अपना विचार रखेंगे। संभावित अर्थशास्त्रियों में माननीय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ,वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण , माननीय श्री एस० गुरुमूर्ति , स्वदेशी जागरण मंच के प्रमुख डॉ अश्विनी महाजन , डॉक्टर भगवती प्रसाद शर्मा , डॉक्टर मोहन लाल छिपा , डॉ अरुणा कुसुमाकर , डॉ नरेश झा सहित अन्य प्रमुख वक्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इसी कड़ी में सायं 06:00 बजे से रात्रि 08:00 पर्यन्त आयोजित अर्थ संगोष्ठी में आज के वक्ता सुब्रमणियम स्वामी राज्यसभा सदस्य , एडीएन बाजपेई पूर्व कुलपति एपीएस विश्वविद्यालय रींवा , प्रो० गिरीश चंद्र त्रिपाठी पूर्व कुलपति बीएचयू , प्रो० रेखा आचार्य अर्थशास्त्र अध्ययनशाला देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय इंदौर होंगे। उपरोक्त वक्ताओं के उद्बोधन के पश्चात पुरी शंकराचार्य जी निर्धारित विषय पर वेदनिहित शास्त्रपरक व्याख्यान भी देंगे।

Ravi sharma

Learn More →