आमलोगों को डायबिटीज से बचाव को लेकर आस्था फाउंडेशन ने शुरू किया दुसरा डायबिटीज काउंसलिंग सेंटर-पटना

पटना-राजधानी के आम लोगों को डायबिटीज यानी शुगर के बारे मे लगातार मुफ्त सलाह और दवा देने की जिम्मेवारी निभा रही संस्था आस्था फाउंडेशन ने इस संबंध मे अपना अगला कदम बढ़ाते हुए आज राजीव नगर के रोड नं 4 मे दुसरे वॉक फॉर लाईफ डायबिटीज काउंसलिंग सेंटर की शुरुआत की.आपको बता दे कि आस्था फाउंडेशन इस तरह के 300 सेंटर पटना मे खोलने की तैयारी मे है.

अगर डायबिटीज के संबंध मे कोई जानकारी लेना हो तो वॉक फॉर लाईफ डायबिटीज काउंसिलिग सेंटर मे जरूर जाऐ.कार्यक्रम मे आगंतुक अतिथियों ने बताया की किसी आदमी को अगर रात मे बार-बार पेशाब की समस्या हो रही है,भुख बहुत लग रहा है मगर खाने के बाद भी वजन लगातार गिर रहा है,आपका मोटापा लगातार बढ रहा है और आप कमजोरी महसूस कर रहे है,अगर इस प्रकार का कोई भी लक्षण नजर आए तो आशंका है की आप डायबिटीज के शिकार हो रहे है.

जानकारी के अभाव मे लोग इस तरह के लक्षणो को नजरअंदाज कर देते है.जो नुकसानदेह है.वहीं डायबिटीज को लेकर लोगों मे बहुत सारी गलतफहमियां भी है,जैसे ज्यादा मीठा खाने से डायबिटीज होता है आदि.आमलोगों को इन सब बातों की जानकारी हो इसी के लिए आस्था फाउंनडेशन पुरे पटना मे 300 वॉक फॉर लाईफ डायबिटीज काउंसिलिग सेंटर खोल रही है.उसी क्रम मे आज राजीव नगर के रोड नं 4 मे दुसरे सेंटर का उद्धाटन किया गया.

सेंटर का उद्घाटन करते हुए शहर के मशहूर फिजिशियन डा० दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि,आज बहुत जरूरी है कि इस तरह के सेंटर खोलकर लोगो को डायबिटीज के बारे मे जानकारी दी जाए.वही मशहूर डायबटोलाजिस्ट डा० अमित कुमार ने कहा कि इस तरह का सेंटर अगर हर मुहल्ले मे खुले तो बहुत हद तक डायबिटीज जैसे खतरनाक बिमारी पर काबू पाया जा सकता है.

संस्था के सचिव पुरूषोत्तम सिंह ने कहा कि डायबिटीज आज गरीबों मे सबसे ज्यादा फैल रही है, केवल जानकारी के अभाव के कारण. वॉक फॉर लाईफ डायबिटीज काउंसिलिग सेंटर डायबिटीज से पीड़ित गरीब लोगो के लिए बहुत उपयोगी होगा,क्योकि महीने मे एक बार सभी अंगों के डाक्टर उनकी काउंसिलिग करेंगे साथ ही मुफ्त दवा एवं टाईप 1 डायबिटीज से पीड़ित गरीबों को ईनसुलिन भी मुहैया कराया जाएगा.कार्यक्रम में रोजी सिह, इंद्रजीत सिह,धर्मेन्द्र कुमार के अलावा बहुसंख्यक मात्रा मे डायबिटीज से पीड़ित लोग उपस्थित थे.

Ravi sharma

Learn More →